जोधपुर. कुड़ी भगतासनी थाना में एक महिला ने अपने साथ एक परिचित युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. साथ ही रिपोर्ट में यह भी बताया गया है, उसे लंबे समय से वह उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था और शादी के लिए ब्लैकमेल कर रहा है.
बता दें, मूल रूप से अलवर जिले की निवासी महिला, जो वर्तमान में कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्र में रहती है. उसने क्षेत्र के एक युवक पर यह आरोप लगाया है, वह उसका साथ लंबे समय से शारीरिक शोषण कर रहा है और अब शादी करने के लिए उसे ब्लैकमेल कर रहा है.
यह भी पढ़ें: प्रेमी की हत्या के बाद विवाहित प्रेमिका ने किया आत्महत्या का प्रयास
महिला के मुताबिक, उसके पास कोई फोटो और वीडियो है, जिसके आधार पर वह महिला को डरा-धमका रहा है. महिला के पति की मृत्यु हो चुकी है. कुड़ी भगतासनी थानाधिकारी जुल्फिकार ने बताया, महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है. महिला का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जा रहा है. उसके बाद महिला के बयान दर्ज किए जाएंगे.