जोधपुर. भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा जोधपुर दौरे पर हैं. यहां उन्होंने बीजेपी युवा मोर्चा के विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की. साथ ही जोधपुर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राजस्थान सरकार की कानून व्यवस्था खराब हो गई है. रोजाना हत्या, बलात्कार जैसे अपराध हो रहे हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए क्योंकि वे खुद प्रदेश के गृहमंत्री हैं.
बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने झालावाड़ में हुए कृष्णा वाल्मीकि हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा कि एफआईआर में एससी एसटी एक्ट नहीं लगाया गया. ऐसे में दलित समाज भी प्रदेश में सुरक्षित नहीं है.
युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि हाल ही में प्रदेश में पुलिस कर्मियों पर हमला, मोबाइल छीनने जैसी वारदातें देखने को मिल रही हैं. राजस्थान में लव जिहाद और धर्म परिवर्तन जैसे मामले देखने को मिल रहे हैं. हाल ही में टोंक और मालपुरा में ऐसे मामले देखने को मिले. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने ट्वीट करने के अलावा कोई काम नहीं किया. भाजपा युवा मोर्च प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि जयपुर में कुछ दिन पहले जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया तो कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया.
भाजपा में गुटबाजी नहीं
बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने जोधपुर में हाल ही में राष्ट्रीय महामंत्री के दौरे पर हुई पोस्टर पॉलिटिक्स को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी में किसी प्रकार की कोई गुटबाजी नहीं है. भारतीय जनता पार्टी में सिर्फ एक ही गुट है और वह है कमल का गुट. सभी उसी गुट के अंतर्गत काम कर रहे हैं.