जोधपुर. बीते साल 17 दिसंबर को ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार ने प्रदेश का शासन संभाला था. आज एक साल पूरा होने पर कांग्रेस जहां सरकार की उपलब्धियां गिना रही है तो वहीं भाजपा कांग्रेस सरकार की खिलाफत एवं नाकामियां बताने के लिए धरना प्रदर्शन कर रही है. इसके तहत सोमवार को जोधपुर में भारतीय जनता पार्टी शहर एवं देहात जिला के कार्यकर्ताओं ने गांधी स्टेच्यू पर उपवास रख धरना-प्रदर्शन किया.
इस दौरान भाजपाइयों ने गांधीजी की मूर्ति के समक्ष राम धुन बजाई. भाजपा नेताओं का कहना था कि हम गांधीजी के समक्ष बैठकर यह प्रार्थना कर रहे हैं कि वे गहलोत सरकार व मुख्यमंत्री दोनों को सद्बुद्धि दें. जिससे कि वह जनता से किए अपने वादे पूरे कर सके.
यह भी पढ़ें : गहलोत सरकार के 1 साल के कार्यकाल से पहले बीजेपी का उपवास प्रदर्शन, 52 विफलताओं की चार्जशीट कल करेगी जारी
जोधपुर शहर भाजपा जिलाध्यक्ष जगत नारायण जोशी ने बताया कि गहलोत सरकार का 1 साल पूरी तरह से विफल कार्यकाल साबित हुआ है. खासकर जोधपुर के लिहाज से, जो उनका खुद का शहर है. यहां कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ी हुई है. महिलाएं सुरक्षित नहीं है. मारवाड़ के सभी जिलों में अपराधी पूरी तरह से बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे में सरकार को चाहिए कि व्यवस्था सुधारें.
साथ ही कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में बिजली की दरें नहीं बढ़ाने, संपूर्ण कर्जमाफी सहित जो वादे जनता से किए थे, सरकार उन्हें पूरा करें. इस मौके पर भाजपा नेता शंभूसिंह खेतासर, जग्गाराम विश्नोई सहित पार्टी के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे.