जोधपुर. भारतीय जनता पार्टी जोधपुर शहर व जिला के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर निजी वाहनों के टोल लागू करने पर प्रदर्शन कर धरना दिया. उन्होंने इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.
भाजपा के नेताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को लेकर की गई टिप्पणी का भी विरोध यहां दर्ज करवाया. भाजपा के शहर जिला अध्यक्ष जगत नारायण जोशी का कहना था कि सीएम गहलोत अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं. जिसके चलते वे जन विरोधी फैसले ले रहे है और अनर्गल टिप्पणियां कर रहे हैं.
जोशी ने कहा कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने शिष्टाचार की नई परंपरा शुरू करते हुए उनसे मुलाकात की थी लेकिन गहलोत ने उनको लेकर गलत टिप्पणी की है. जोशी ने बताया कि राजस्थान सरकार ने निजी वाहन मालिकों को पिछले 18 महिनों से स्टेट हाइवे पर मिल रही राहत को खत्म करते हुए आर्थिक बोझ बढ़ा दिया है. सरकार ने निर्णय लेते हुए 1 नवंबर की रात से निजी वाहनों पर भी स्टेट हाईवे पर टोल देना फिर से अनिवार्य कर दिया है.
पढ़ें: निकाय चुनाव में अनुभवी से ज्यादा नए चेहरों को मिलेगा टिकटः ओंकार सिंह लखावत
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पिछले साल 1 अप्रैल 2018 से प्रदेश में निजी वाहनों के लिए स्टेट हाइवे पर टोल फ्री किया था. धरने में पूर्व विधायक जोगाराम पटेल पूर्व मंत्री जसवंत सिंह विश्नोई सहित पार्टी के पदाधिकारी व नेता मौजूद रहे.
नया मुल्ला बताया-
अशोक गहलोत ने गत दिनों भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया द्वारा कांग्रेस सरकार की कार्यशैली को लेकर दिए गए बयानों पर कहा था कि वे राजनीति में नए है, और नया मुल्ला कुछ दिन बोलता है. इस टिप्पणी पर खुद सतीश पूनिया सहित कई भाजपा नेता एतराज जता चुके है. भाजपाई इसका विरोध भी कर रहे है.