जोधपुर. शहर के वार्ड नबंर 74 में महिला पार्षद पिछले लंबे समय से हो रही पानी की समस्या को लेकर जलदाय विभाग कार्यालय पर तालाबंदी कर धरने पर बैठ गई. महिला पार्षद का आरोप है कि सीएम गहलोत को वोट नहीं देने के चलते जलदाय विभाग इलाके में पानी की कटौती कर रहा है. जोधपुर के वार्ड 74 और 75 स्थित स्थानीय पार्षद भंवर कंवर इलाके के लोगों के साथ पिछले लंबे समय से पानी की समस्या को लेकर शुक्रवार को जलदाय विभाग कार्यालय में ताला लगाकर धरने पर बैठ गई.
वहीं, पार्षद का कहना है कि वार्ड में पिछले 1 महीने से पाने की किल्लत है. इसके बारे में कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ. जिसके चलते महिला पार्षद अपने इलाके के लोगों के साथ विरोध प्रदर्शन पर उतर गई.
इसके साथ ही महिला पार्षद का आरोप है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को वोट नहीं देने के चलते जलदाय विभाग के कर्मचारी सरकार के सह पर पानी बंद कर रहे हैं, जिसके कारण इलाके के लोगों को पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, इलाके के लोगों का भी जलदाय विभाग पर आरोप है कि बार-बार शिकायत करने के बाद भी पानी की सप्लाई नहीं की जा रही है.
ऐसे में महिला पार्षद ने बताया कि जब तक पानी की सप्लाई शुरू नहीं होगी, तब तक महिला पार्षद के साथ क्षेत्र के लोग धरने पर बैठे रहेंगे. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी से महिला पार्षद के धरने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और उनसे बातचीत की. साथ ही, इस मौके पर जलदाय विभाग के अधिकारी भी पहुंचे और जल्द ही पानी की सप्लाई सुचारू रूप से करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद क्षेत्रवासियों ने मौके से धरना समाप्त किया.