जोधपुर. नगर निगम चुनाव के मतदान के बाद सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी शुरू हो गई है. सभी 160 प्रत्याशियों के साथ पार्टी के पदाधिकारी शास्त्री नगर स्थित सांसद संवाद केंद्र पर जुटे. जहां प्रत्याशियों की एक बैठक करने के बाद सभी को तीन बसों में गुजरात के पालनपुर के पास के रिसोर्ट के लिए रवाना किया गया.
इस दौरान सभी प्रत्याशियों को यह कहा गया है कि 3 दिन उनका प्रशिक्षण होगा. उसके बाद वे वापस जोधपुर आएंगे. भाजपा के जिला अध्यक्ष देवेंद्र जोशी का कहना है कि सभी प्रत्याशी कार्यकर्ता पार्टी की रीति नीति से प्रशिक्षण के दौरान अवगत होंगे. भाजपा के प्रत्याशियों के साथ उनके कुछ परिजन भी जा रहे हैं. वहीं बुधवार सुबह मतगणना होगी. मतगणना में प्रत्याशियों के एजेंट भाग लेंगे. जिन-जिन प्रत्याशियों को पराजय का मुंह देखना होगा, उन्हें प्रशिक्षण कार्यक्रम से जल्दी मुक्त कर वापस जोधपुर लाया जाएगा. जबकि विजेता प्रत्याशियों को आगे भी बड़ेबंदी में ही रखा जाएगा.
पढे़ं- सरिस्का के बाघों के बीच टेरिटरी को लेकर हो सकता है संघर्ष
ऐसा माना जा रहा है कि नगर निगम उत्तर में जहां कांग्रेस भारी बढ़त के साथ आ रही है, तो दक्षिण में भाजपा सत्ता के करीब है. ऐसे में भाजपा के नेता निर्देशों के भी संपर्क में हैं. जिनके जीतने की संभावना है और उनके समर्थन से भाजपा नगर निगम दक्षिण में अपना बोर्ड बना सकेगा.