जोधपुर. भारतीय जनता पार्टी की झंवर मंडल की दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर पाल गांव स्थित आपाणी ढाणी में मंडल अध्यक्ष श्रवण पटेल की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस मौके पर उपस्थित भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर उन्हें नमन किया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व संसदीय सचिव और पूर्व लूणी विधायक जोगाराम पटेल मौजूद रहे.
पूर्व विधायक और जिला अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को त्रिस्तरीय भूमिका निभाने को कहा. साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी की रीढ़ कार्यकर्ता है, कार्यकर्ता त्रिस्तरीय और मजबूत होगा तो पार्टी स्वयं मजबूत होगी.
इस शिविर में कार्यकर्ताओं को संगठन से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई. साथ ही संगठन को मजबूत और सशक्त बनाने पर भी चर्चा की गई. इस प्रशिक्षण के दौरान दूसरे दिन पूर्व संसदीय और पूर्व विधायक जोगाराम पटेल ने प्रदेश में वर्तमान कांग्रेस सरकार के शासनकाल की विफलताओं के बारे में बताया कि कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा प्रदेश की जनता भुगत रही है.
साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री का गृह जिला होते हुए भी लूटमार, दिनदहाड़े फायरिंग, बलात्कार जैसी वारदातें हो रही हैं. साथ ही किसानों की कर्ज माफी, बेरोजगारों को भत्ता, भू-माफिया, अवैध बजरी खनन, बिजली पानी की निर्बाध आपूर्ति सहित अन्य महत्वपूर्ण वादे किए थे जिनमें से अधिकतर वादे सिर्फ कोरा आश्वासन ही बनकर रह गये हैं.
साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट के दौरान लूणी की जनता को बजट में कुछ नहीं दिया गया है, जिससे लूणी की जनता भुगत रही है और आने वाले चुनावों में इस बार भाजपा का परचम लहराएगी. इस प्रशिक्षण के दौरान भाजपा झंवर मंडल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.