जोधपुर. जिले में कोरोना संक्रमण से ग्रसित मरीजों की संख्या 31 तक पहुंच चुकी है. शहर के 6 पुलिस थानों में कर्फ्यू लगाया गया है. कर्फ्यू के दौरान आम जनता घरों से बाहर नहीं निकले इसको लेकर बुधवार को जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के ईस्ट और वेस्ट जिला पुलिस द्वारा कर्फ्यू संबंधित क्षेत्रों में रूट मार्च किया. जहां पुलिस के अधिकारी और जवानों ने गाड़ियों पर संबंधित क्षेत्र में रूट मार्च करते हुए आम जनता से घरों के अंदर रहने की अपील की.
पढ़ें-Lockdown के बीच अन्नदाताओं के लिए अच्छी खबर, बूंदी में शुरू हुई मंडी, 300 किसानों ने बेची अपनी फसल
जोधपुर के भीतरी शहर में रूट मार्च के दौरान निकलने वाली पुलिस गाड़ियों का सायरन सुनते ही एक बार तो लोग घरों से बाहर आ गए. जैसे ही लोगों ने पुलिसकर्मियों की गाड़ियों को दिखा तो आम जनता द्वारा तालियां बजाकर पुलिसकर्मियों का स्वागत किया गया.
पढ़ें- Special: लॉकडाउन में काम बंद, तो मजबूरी में छोटे कामगारों ने बदल लिया काम
साथ ही कई इलाकों में पुलिसकर्मियों पर फूल बरसा कर उनके कार्यों की सराहना की. देखा जाए तो जोधपुर शहर में कोरोनावायरस संक्रमण ना फैले और कोरोना संक्रमण चेन टूटे. जिसको लेकर पुलिस द्वारा कर्फ्यू लगाया गया और पुलिस आम जनता से घरों में रहने की अपील कर रही है.