जोधपुर. शहर में गुरुवार शाम से ही मौसम में बदलाव देखने को मिला. बता दें कि शुक्रवार सुबह से ही जोधपुर शहर के इलाकों में बारिश भी हुई. जिसके कारण कई इलाकों में जर्जर मकान और दीवारों में से पानी निकलना शुरू हो गया. इसी कड़ी में जिले के उदय मंदिर क्षेत्र स्थित दर्पण सिनेमा के पास बारिश के बीच बिल्डिंग के बाहर बना छज्जा गिर गया.
बता दें कि उम्मेद स्टेडियम के सामने एसबीआई बैंक के पास पुरानी बिल्डिंग के छज्जे के गिरने से दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तुरंत महात्मा गांधी अस्पताल लाया गया. जहां इमरजेंसी में दोनों घायलों का इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि एक को सिर में ज्यादा चोट आई है. जिससे उसकी हालत गंभीर चल रही है.
यह भी पढ़ें : Special : सतर्कता के साथ शुरू हुए सैलून, PPE किट पहन स्टाफ कर रहे काम
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. वहीं उदयमंदिर थाने के एएसआई जगदीश ने बताया कि शुक्रवार सुबह को पुराने स्टेडियम के पास एक पुरानी बिल्डिंग के आगे बना छज्जा अचानक गिर गया. जिससे नीचे खड़े दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जहां हादसे के बाद घायलों को तुरंत महात्मा गांधी अस्पताल लाया. जहां दोनों ही युवकों का इलाज इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है. फिलहाल, हादसे में घायल हुए एक युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. बता दें कि हादसे की सूचना घायलों के परिजनों को दे दी गयी है.