जोधपुर. रेल में बढ़ती चोरी की वारदातों को लेकर जीआरपी थाना जोधपुर को रविवार को बड़ी सफलता मिली है. जीआरपी थाना पुलिस ने जोधपुर रेलवे स्टेशन से 89 हजार रुपए सहित कीमती सामान का बैग चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी चोर मोहम्मद मोहसिन को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, टीम आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है.
पूछताछ में आरोपी से रेल में चोरी की कई और भी वारदाते खुलने की उम्मीद है. जीआरपी जोधपुर थानाधिकारी किशन सिंह ने बताया कि पड़ियाल निवासी सोनाराम विश्नोई ने रिपोर्ट दी कि वह सूर्य नगरी एक्सप्रेस से यात्रा कर रहा था. इस दौरान जोधपुर रेलवे स्टेशन पर उसका बैग जिसमें करीब 89 हजार की नगदी और कीमती सामान चोरी हो गया.
पढ़ें- अजमेर में नहीं रुक रही चोरी की घटनाएं, अब सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना
पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी आधार पर जांच शुरू की है. इसके बाद संदिग्ध मोहमद मोहसिन निवासी जोधपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इसमें आरोपी ने बैग चोरी करने की बात स्वीकार की. इस पर आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की गई राशि और कीमती सामान बरामद किया गया. फिलहाल, टीम आरोपी से अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ करने में जुटी है.