ETV Bharat / city

जोधपुरः ट्रेन में यात्रियों के समान चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, सामान बरामद

जोधपुर में जीआरपी थाना पुलिस ने ट्रेन से यात्रियों के सामान चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. जीआरपी थाना पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Bag theft case in train in Jodhpur,  Jodhpur news
यात्रियों के समान चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 8:49 PM IST

जोधपुर. रेल में बढ़ती चोरी की वारदातों को लेकर जीआरपी थाना जोधपुर को रविवार को बड़ी सफलता मिली है. जीआरपी थाना पुलिस ने जोधपुर रेलवे स्टेशन से 89 हजार रुपए सहित कीमती सामान का बैग चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी चोर मोहम्मद मोहसिन को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, टीम आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है.

यात्रियों के समान चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

पूछताछ में आरोपी से रेल में चोरी की कई और भी वारदाते खुलने की उम्मीद है. जीआरपी जोधपुर थानाधिकारी किशन सिंह ने बताया कि पड़ियाल निवासी सोनाराम विश्नोई ने रिपोर्ट दी कि वह सूर्य नगरी एक्सप्रेस से यात्रा कर रहा था. इस दौरान जोधपुर रेलवे स्टेशन पर उसका बैग जिसमें करीब 89 हजार की नगदी और कीमती सामान चोरी हो गया.

पढ़ें- अजमेर में नहीं रुक रही चोरी की घटनाएं, अब सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना

पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी आधार पर जांच शुरू की है. इसके बाद संदिग्ध मोहमद मोहसिन निवासी जोधपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इसमें आरोपी ने बैग चोरी करने की बात स्वीकार की. इस पर आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की गई राशि और कीमती सामान बरामद किया गया. फिलहाल, टीम आरोपी से अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ करने में जुटी है.

जोधपुर. रेल में बढ़ती चोरी की वारदातों को लेकर जीआरपी थाना जोधपुर को रविवार को बड़ी सफलता मिली है. जीआरपी थाना पुलिस ने जोधपुर रेलवे स्टेशन से 89 हजार रुपए सहित कीमती सामान का बैग चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी चोर मोहम्मद मोहसिन को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, टीम आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है.

यात्रियों के समान चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

पूछताछ में आरोपी से रेल में चोरी की कई और भी वारदाते खुलने की उम्मीद है. जीआरपी जोधपुर थानाधिकारी किशन सिंह ने बताया कि पड़ियाल निवासी सोनाराम विश्नोई ने रिपोर्ट दी कि वह सूर्य नगरी एक्सप्रेस से यात्रा कर रहा था. इस दौरान जोधपुर रेलवे स्टेशन पर उसका बैग जिसमें करीब 89 हजार की नगदी और कीमती सामान चोरी हो गया.

पढ़ें- अजमेर में नहीं रुक रही चोरी की घटनाएं, अब सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना

पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी आधार पर जांच शुरू की है. इसके बाद संदिग्ध मोहमद मोहसिन निवासी जोधपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इसमें आरोपी ने बैग चोरी करने की बात स्वीकार की. इस पर आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की गई राशि और कीमती सामान बरामद किया गया. फिलहाल, टीम आरोपी से अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ करने में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.