जोधपुर. रेलवे स्टेशन पर कोविड 19 से संबंधित सुरक्षात्मक सामग्री की बिक्री के लिये ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीन लगाई गई है. जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय के निर्देशानुसार रेलवे के नये अभिनव विचार और गैर किराया राजस्व प्रोत्साहन योजना (NINFRIS) के तहत लगाई गई यह मशीन उत्तर पश्चिम रेलवे में सर्वप्रथम जोधपुर रेलवे स्टेशन पर स्थापित की गई है.
इस मशीन से यात्री आवश्यकता होने पर मास्क और सैनिटाइजर जैसी कोविड से सुरक्षा देने वाली सामग्री खरीद सकते हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि कोविड 19 की परिस्थितियों को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिये राजस्थान में पहली कोविड सुरक्षात्मक सामग्री बेचने वाली ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीन जोधपुर रेलवे स्टेशन पर लगाई गई है.
इस मशीन में 6 ट्रे लगी हुई हैं. इनमें उपलब्ध सामान की दर और सूची मशीन में अंकित है. साथ ही यात्री बाहर से भी उनको देख सकता है. ट्रे में उपलब्ध सामान खरीदने के लिये यात्री को मशीन में लगे पैनल में निर्धारित राशि स्वयं डालनी होगी. निर्धारित राशि मशीन में डालने पर यात्री द्वारा चयनित सामग्री मशीन की ट्रे से निकल कर नीचे लगी ट्रे में बाहर आ जायेगी. मशीन केवल निर्धारित दर के अनुरुप ही राशि स्वीकार करेगी और शेष राशि लौटाने का प्रावधान नहीं है.
पढ़ेंः अब मौसम विभाग देगा NWR को मौसम के पूर्वानुमान की जानकारी...
उदाहरण के लिये 30 रुपये का सामान खरीदने के लिये यात्री को 20 रुपये और 10 रुपये (कुल 30 रुपये) या 10 रुपये के तीन नोट (कुल 30 रुपये) डालने होंगे. इस प्रकार यात्री बिना किसी के संपर्क में आये सामान खरीद सकेंगें. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक धीरुमल ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिये इस मशीन में उपलब्ध सामान की दरें किफायती हैं. इस मशीन में 3 प्लाई फेस मॉस्क 10 रुपये, हैंड सैनिटाइजर की 100 मिली की बोतल 50 रुपये, हाथ के दस्ताने 20 रुपये और एन 95 फेस मॉस्क 30 रुपये की कीमत में उपलब्ध है.