ETV Bharat / city

शर्मसार! मौसी के बेटे ने अपहरण कर किया रेप, 24 घंटे तक बंधक बनाए रखा - अपहरण कर रेप

जोधपुर में रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक युवक ने रिश्ते में बहन लगने वाली युवती का अपहरण कर उसके साथ रेप किया. इस दरमियान वह युवती को 24 घंटे तक बंधक बनाए रखा. पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.

crime news  crime in jodhpur  kidnapped and raped  rape the girl in jodhpur  women violence  जोधपुर न्यूज  क्राइम इन जोधपुर  अपहरण कर रेप
युवती का अपहरण कर रेप
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 5:55 PM IST

जोधपुर. शहर में पिछले कुछ दिनों से रिश्तों को ताक पर रखकर अपराध करने की घटनाओं के मामले बढ़ रहे हैं. अब शहर में रिश्ते को शर्मशार करने वाला एक मामला सामने आया है, जिसमें एक युवती को उसके मौसी के बेटे भाई ने अपहरण कर दुष्कर्म किया. पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि, अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है.

युवती का अपहरण कर रेप

पुलिस के मुताबिक, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता ने रिपोर्ट दी है कि उसके रिश्ते में भाई लगने वाला युवक उसे बहला-फुसलाकर 29 मई को घर से मंडोर क्षेत्र ले गया. जहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया. करीब 24 घंटे तक उसे बंधक बनाकर रखा. जब वह वापस घर लौटी तो परिजनों को आप बीती बताई. इसके बाद परिजनों ने पुलिस में मामला दर्ज करवाने का निर्णय लिया. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. मामले की जांच थानाधिकारी लीखराम बटेसर कर रहे हैं. पीड़िता की ओर से बताए गए घटना स्थल का मौका-मुआयना और बयान से जुड़ी कार्रवाई की जा रही है. मामले में अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें: गुलाबी नगरी में गैंग रेप...दो सगी बहनों को 4 दरिंदों ने बनाया हवस का शिकार

गौरतलब है, बीते 10 दिनों में शहर के डांगियावास, बनाड़ और महामंदिर थाने में ऐसे मामले सामने आए हैं, जिन्होंने रिश्ते को शर्मसार किया है. पहले मामले में एक पिता ने अपने अबोध बालक की हत्या की, दूसरे मामले में पिता ने अपनी हवस मिटाने के लिए बेटी के साथ अश्लील हरकत की तो वहीं तीसरे मामले में पिता ने बेटे पर जानलेवा हमला किया.

जोधपुर. शहर में पिछले कुछ दिनों से रिश्तों को ताक पर रखकर अपराध करने की घटनाओं के मामले बढ़ रहे हैं. अब शहर में रिश्ते को शर्मशार करने वाला एक मामला सामने आया है, जिसमें एक युवती को उसके मौसी के बेटे भाई ने अपहरण कर दुष्कर्म किया. पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि, अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है.

युवती का अपहरण कर रेप

पुलिस के मुताबिक, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता ने रिपोर्ट दी है कि उसके रिश्ते में भाई लगने वाला युवक उसे बहला-फुसलाकर 29 मई को घर से मंडोर क्षेत्र ले गया. जहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया. करीब 24 घंटे तक उसे बंधक बनाकर रखा. जब वह वापस घर लौटी तो परिजनों को आप बीती बताई. इसके बाद परिजनों ने पुलिस में मामला दर्ज करवाने का निर्णय लिया. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. मामले की जांच थानाधिकारी लीखराम बटेसर कर रहे हैं. पीड़िता की ओर से बताए गए घटना स्थल का मौका-मुआयना और बयान से जुड़ी कार्रवाई की जा रही है. मामले में अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें: गुलाबी नगरी में गैंग रेप...दो सगी बहनों को 4 दरिंदों ने बनाया हवस का शिकार

गौरतलब है, बीते 10 दिनों में शहर के डांगियावास, बनाड़ और महामंदिर थाने में ऐसे मामले सामने आए हैं, जिन्होंने रिश्ते को शर्मसार किया है. पहले मामले में एक पिता ने अपने अबोध बालक की हत्या की, दूसरे मामले में पिता ने अपनी हवस मिटाने के लिए बेटी के साथ अश्लील हरकत की तो वहीं तीसरे मामले में पिता ने बेटे पर जानलेवा हमला किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.