जोधपुर. जिले में पुलिस कमिश्नर द्वारा अवैध हथियारों की धरपकड़ और तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को जोधपुर की सरदारपुरा थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली. जहां पुलिस ने 1 लोडेड पिस्टल, जिंदा कारतूस और 18 किलो डोडा पोस्त के साथ 2 युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस पूरे मामले में सुनील और रामनिवास को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों पर पूर्व में भी अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के मामले दर्ज है.
सरदारपुरा थाना अधिकारी को सोमवार दोपहर सूचना मिली थी एक गाड़ी में 3 युवक अवैध हथियार की तस्करी को लेकर सरदारपुरा इलाके में घूम रहे हैं. जिस पर सरदारपुरा थाना अधिकारी लिखमाराम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो गाड़ी में बैठे युवकों ने पुलिस को देखकर गाड़ी को भगा लिया. जिस पर पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया तो राजीव गांधी थाना इलाके में वस्त्र मंत्रालय के पास अपराधियों ने गाड़ी को रोका. गाड़ी रोकने के बाद 2 युवक हाथ में अवैध मादक पदार्थ और पिस्टल तानकर पुलिस के सामने खड़े हो गए.
पढ़ेंः अलवरः बहरोड़ पुलिस पर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार, दो महीने से थे फरार
वहीं तीसरा युवक गाड़ी को लेकर फरार हो गया. पुलिस द्वारा दोनों युवकों को घेरने की कोशिश की तो आरोपी सुनील ने थानाधिकारी सहित उनकी टीम पर एक राउंड फायर कर दिया. जिस पर जवाब में थानाधिकारी लिखमाराम ने आरोपियों को डराने के लिए हवा में फायर किया और मोके से दोनों को पकड़ लिया. पुलिस द्वारा मौके पर दोनों आरोपी के कब्जे से 18 किलो 150 ग्राम अवैध डोडा पोस्ट, 1 लोडेड अवैध पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए है. जिस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को आर्म्स एक्ट सहित एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार कर लिया.