ETV Bharat / city

जोधपुर नगर निगम चुनाव में भाजपा-कांग्रेस के अलावा बसपा, रालोपा और आप ने भी ठोकी ताल - राजस्थान निकाय चुनाव

जोधपुर में नगर निगम चुनाव को लेकर बीजेपी-कांग्रेस के अलावा तीन अन्य पार्टियों ने भी अपने प्रत्याशी उतारने की घोषणा कर दी है. आम आदमी पार्टी ने तो अपने चुनाव चिन्ह झाड़ू के बिना ही प्रत्याशी उतारने की बात कही है, जबकि रालोपा अपने चुनाव चिन्ह बोतल के साथ उतरेगी, तो बसपा भी हाथी के निशान के साथ उम्मीदवार उतारेगी. ऐसे में चुनाव बेहद रोचक होंगे.

Rajasthan Municipal Election, Jodhpur Municipal Corporation Election
जोधपुर नगर निगम चुनाव में भाजपा-कांग्रेस के अलावा बसपा, रालोपा और आप भी उतारेगी प्रत्याशी
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 7:12 PM IST

जोधपुर. नगर निगम चुनाव के लिए भाजपा व कांग्रेस में प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया अंतिम दौर में चल रही है. शनिवार शाम या रविवार सुबह तक पहली सूची आने की संभावना जताई जा रही है. दोनों ओर सैकड़ों की संख्या में दावेदार हैं, लेकिन दोनों पार्टियों को सिर्फ 160-160 प्रत्याशी ही चाहिए. ऐसे में बाकी बचे कई दावेदार अगर मैदान में रुके रहेंगे तो उनके लिए आम आदमी पार्टी व राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी व बसपा भी विकल्प बन सकती है. तीनों पार्टियों ने जोधपुर नगर निगम चुनाव में प्रत्याशी उतारने की घोषणा कर दी है.

जोधपुर नगर निगम चुनाव में भाजपा-कांग्रेस के अलावा बसपा, रालोपा और आप भी उतारेगी प्रत्याशी

आम आदमी पार्टी ने तो अपने चुनाव चिन्ह झाड़ू के बिना ही प्रत्याशी उतारने की बात कही है, जबकि रालोपा अपने चुनाव चिन्ह बोतल के साथ उतरेगी तो बसपा भी हाथी के निशान के साथ उम्मीदवार उतारेगी. ऐसे में चुनाव बेहद रोचक होंगे. खास तौर से भाजपा व कांग्रेस के प्रबल दावेदार जिन्हें टिकट नहीं मिलने पर अगर वे मैदान में दूसरी पार्टी का दामन थामेंगे, तो बागी बनकर अपनी पार्टी के लिए परेशानी बन जाएंगे. इनमें सर्वाधिक लोगों के आम आदमी पार्टी का समर्थन मिलने की संभावना बताई जा रही है, क्योंकि आम आदमी पार्टी ने भी इस बात की घोषणा की है कि उन्हें चुनाव चिन्ह मिल रहा है.

पढ़ें- निकाय चुनाव के उम्मीदवारों को लेकर बीजेपी कार्यालय में मंथन जारी, अगले 24 घंटे में जारी हो सकती है सूची

ऐसे में वे ईमानदार निर्दलीयों का समर्थन करेगी और ऐसे निर्दलीयों के समर्थन की बाकायदा सूची भी जारी करेगी. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग का कहना है कि पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने जयपुर, जोधपुर, कोटा के नगर निगम चुनाव में प्रत्याशी खड़े करने की घोषणा कर दी है. भाजपा से कोई समझौता होता है तो बात अलग है, लेकिन रालोपा को लेकर युवाओं में जोश है. हम सभी वार्डों में उम्मीदवार उतारने जा रहे हैं.

गौरतलब है कि जोधपुर नगर निगम के उत्तर व दक्षिण भारत के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया 19 अक्टूबर को समाप्त हो जाएगी. ऐसे में अगले 2 दिन तक उम्मीदवार चयन को लेकर बहुत महत्वपूर्ण है, जिसके लिए सभी पार्टियां लगातार मशक्कत कर रही है. ऐसे में नाराज दावेदारों के लिए विकल्प के रूप में तीनों पार्टियां प्रमुख दल भाजपा व कांग्रेस के लिए परेशानी बन सकती है.

जोधपुर. नगर निगम चुनाव के लिए भाजपा व कांग्रेस में प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया अंतिम दौर में चल रही है. शनिवार शाम या रविवार सुबह तक पहली सूची आने की संभावना जताई जा रही है. दोनों ओर सैकड़ों की संख्या में दावेदार हैं, लेकिन दोनों पार्टियों को सिर्फ 160-160 प्रत्याशी ही चाहिए. ऐसे में बाकी बचे कई दावेदार अगर मैदान में रुके रहेंगे तो उनके लिए आम आदमी पार्टी व राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी व बसपा भी विकल्प बन सकती है. तीनों पार्टियों ने जोधपुर नगर निगम चुनाव में प्रत्याशी उतारने की घोषणा कर दी है.

जोधपुर नगर निगम चुनाव में भाजपा-कांग्रेस के अलावा बसपा, रालोपा और आप भी उतारेगी प्रत्याशी

आम आदमी पार्टी ने तो अपने चुनाव चिन्ह झाड़ू के बिना ही प्रत्याशी उतारने की बात कही है, जबकि रालोपा अपने चुनाव चिन्ह बोतल के साथ उतरेगी तो बसपा भी हाथी के निशान के साथ उम्मीदवार उतारेगी. ऐसे में चुनाव बेहद रोचक होंगे. खास तौर से भाजपा व कांग्रेस के प्रबल दावेदार जिन्हें टिकट नहीं मिलने पर अगर वे मैदान में दूसरी पार्टी का दामन थामेंगे, तो बागी बनकर अपनी पार्टी के लिए परेशानी बन जाएंगे. इनमें सर्वाधिक लोगों के आम आदमी पार्टी का समर्थन मिलने की संभावना बताई जा रही है, क्योंकि आम आदमी पार्टी ने भी इस बात की घोषणा की है कि उन्हें चुनाव चिन्ह मिल रहा है.

पढ़ें- निकाय चुनाव के उम्मीदवारों को लेकर बीजेपी कार्यालय में मंथन जारी, अगले 24 घंटे में जारी हो सकती है सूची

ऐसे में वे ईमानदार निर्दलीयों का समर्थन करेगी और ऐसे निर्दलीयों के समर्थन की बाकायदा सूची भी जारी करेगी. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग का कहना है कि पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने जयपुर, जोधपुर, कोटा के नगर निगम चुनाव में प्रत्याशी खड़े करने की घोषणा कर दी है. भाजपा से कोई समझौता होता है तो बात अलग है, लेकिन रालोपा को लेकर युवाओं में जोश है. हम सभी वार्डों में उम्मीदवार उतारने जा रहे हैं.

गौरतलब है कि जोधपुर नगर निगम के उत्तर व दक्षिण भारत के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया 19 अक्टूबर को समाप्त हो जाएगी. ऐसे में अगले 2 दिन तक उम्मीदवार चयन को लेकर बहुत महत्वपूर्ण है, जिसके लिए सभी पार्टियां लगातार मशक्कत कर रही है. ऐसे में नाराज दावेदारों के लिए विकल्प के रूप में तीनों पार्टियां प्रमुख दल भाजपा व कांग्रेस के लिए परेशानी बन सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.