जयपुर. प्रार्थना पत्र में बताया कि वह राजस्थान सरकार की कोविड हैल्थ कंसल्टेंट और कोविड स्वास्थ्य सहायक पद के लिए आवेदन करना चाहता है. इसलिए जेल अधीक्षक को कोर्ट निर्देश दे कि वह उसे आवेदन पत्र भरवाने की मंजूरी दें.
गौरतलब है कि आरोपी राजपाल मीणा काे झोटवाड़ा पुलिस थाने ने 21 अप्रैल 2021 को रेमडेसिविर इंजेक्शन को बिना लाइसेंस के बेचने और इनकी कालाबाजारी करते हुए पकड़ा था.
पुलिस ने उसके कब्जे से रेमडेसिविर के दो इंजेक्शन बरामद किए थे. जिन्हें उसने तीस हजार रूपए में बेचना बताया था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम व आईपीसी की धाराओं सहित अन्य में मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी की.