ETV Bharat / city

जाेधपुर में 4 साल बाद एयर शाे, 26 को आसमां में 'सारंग' दिखाएगी कलाबाजियां - Jodhpur Air Show News

जोधपुर में 4 साल बाद 26 अक्टूबर को एयर शो का आयोजन होगा. इस एयर शो के आयोजन को लेकर गुरुवार को सांरग टीम की ओर से तैयारी की गई, जिसमें एयरफोर्स की एयरोबेटिक्स टीम 'सारंग' आसमां में सतरंगी अठखेलियां दिखाई.

जोधपुर एयर शो न्यूज , Jodhpur Air Show News
author img

By

Published : Oct 24, 2019, 10:32 PM IST

जोधपुर. जिले में 4 साल बाद 26 अक्टूबर को एयर शो का आयोजन होगा. इस एयर शो के आयोजन को लेकर गुरुवार को सांरग टीम की ओर से तैयारी की गई. इसमें एयरफोर्स की एयरोबेटिक्स टीम 'सारंग' आसमान में सतरंगी अठखेलियां दिखाई. बता दें कि शनिवार को होने वाले एयर शो के लिए सारंग की टीम जोधपुर पहुंच कर तैयारियां शुरू कर दी है.

4 साल बाद आसमां में 'सारंग' दिखाएगी कलाबाजियां

रक्षा प्रवक्ता के अनुसार शनिवार को होने वाले एयर शो के लिए शुक्रवार को फाइनल रिहर्सल की जाएगी. इसमें स्कूली बच्चे शामिल हो सकेंगे. शो में सारंग की टीम करीब एक घंटे तक 7 से 8 फॉर्मेशन में हवाई कलाबाजियां दर्शकों को रोमांचित करेंगी. टीम में शामिल 6 स्वदेशी एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर 150 से 1 हजार फीट की ऊंचाई पर करतब दिखाएंगे. इसके लिए सारंग की टीम जोधपुर पहुंच कर तैयारियां शुरू कर चुकी है.

पढे़ं- CM गहलोत ने रीटा चौधरी को दी बधाई, खींवसर के लिए कहा- 55 हजार का गैप मात्र 5 महीनों में घटकर 4 हजार 650 हो गया, ये कांग्रेस के लिए जीत के समान

बता दें कि जिले में गुरुवार को आसमान में सारंग हेलीकॉप्टर उड़ते नजर आए. एयर फोर्स स्टेशन के आसपास के क्षेत्र में हेलीकॉप्टर के कई फॉरमेशन भी देखे गए. इसके अलावा सुखोई भी काफी नीचे उड़ाने भरता नजर आया. गौरतलब है कि भारत की सारंग टीम विश्व की एकमात्र मिलिट्री हेलीकॉप्टर एयरोबैटिक्स टीम है, जो दुनिया के कई देशों में भी अपने शो कर चुकी है. सारंग के कई फॉर्मेशन भी प्रसिद्ध है. वहीं, जोधपुर में सारंग का अंतिम शो 2015 में आयोजित किया गया था और करीब 4 साल बाद वापस यह शो होने जा रहा है.

जोधपुर. जिले में 4 साल बाद 26 अक्टूबर को एयर शो का आयोजन होगा. इस एयर शो के आयोजन को लेकर गुरुवार को सांरग टीम की ओर से तैयारी की गई. इसमें एयरफोर्स की एयरोबेटिक्स टीम 'सारंग' आसमान में सतरंगी अठखेलियां दिखाई. बता दें कि शनिवार को होने वाले एयर शो के लिए सारंग की टीम जोधपुर पहुंच कर तैयारियां शुरू कर दी है.

4 साल बाद आसमां में 'सारंग' दिखाएगी कलाबाजियां

रक्षा प्रवक्ता के अनुसार शनिवार को होने वाले एयर शो के लिए शुक्रवार को फाइनल रिहर्सल की जाएगी. इसमें स्कूली बच्चे शामिल हो सकेंगे. शो में सारंग की टीम करीब एक घंटे तक 7 से 8 फॉर्मेशन में हवाई कलाबाजियां दर्शकों को रोमांचित करेंगी. टीम में शामिल 6 स्वदेशी एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर 150 से 1 हजार फीट की ऊंचाई पर करतब दिखाएंगे. इसके लिए सारंग की टीम जोधपुर पहुंच कर तैयारियां शुरू कर चुकी है.

पढे़ं- CM गहलोत ने रीटा चौधरी को दी बधाई, खींवसर के लिए कहा- 55 हजार का गैप मात्र 5 महीनों में घटकर 4 हजार 650 हो गया, ये कांग्रेस के लिए जीत के समान

बता दें कि जिले में गुरुवार को आसमान में सारंग हेलीकॉप्टर उड़ते नजर आए. एयर फोर्स स्टेशन के आसपास के क्षेत्र में हेलीकॉप्टर के कई फॉरमेशन भी देखे गए. इसके अलावा सुखोई भी काफी नीचे उड़ाने भरता नजर आया. गौरतलब है कि भारत की सारंग टीम विश्व की एकमात्र मिलिट्री हेलीकॉप्टर एयरोबैटिक्स टीम है, जो दुनिया के कई देशों में भी अपने शो कर चुकी है. सारंग के कई फॉर्मेशन भी प्रसिद्ध है. वहीं, जोधपुर में सारंग का अंतिम शो 2015 में आयोजित किया गया था और करीब 4 साल बाद वापस यह शो होने जा रहा है.

Intro:


Body:सारंग हेलीकॉप्टर दिखाएंगे एयरोबेटिक्स फॉर्मेशन
4 साल बाद जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन पर शो
जोधपुर। 
जाेधपुर में चार साल बाद 26 अक्टूबर को  एयर शाे हाेगा। जिसको लेकर के आज सांरग टीम की ओर से तॆयारी की गई । जिसमें एयरफोर्स की एयरोबेटिक्स टीम ‘सारंग’ आसमां में सतरंगी अठखेलियां दिखाई।  रक्षा प्रवक्ता के अनुसार शनिवार के मुख्य शो के लिए शुक्रवार को फाइनल रिहर्सल की जाएगी। इसमे भी स्कूली बच्चे शामिल हो सकेंगे। शो में सारंग की टीम करीब एक घंटे तक 7 से 8 फॉर्मेशन में हवाई कलाबाजियां दर्शकों को रोमांचित करेंगी। टीम में शामिल 6 स्वदेशी एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर 150 से 1000 फीट की ऊंचाई पर करतब दिखाएंगे। इसके लिए सारंग की टीम के जोधपुर पहुंच कर तैयारियां शुरू कर चुकी हैं। गुरुवार को जोधपुर के आसमान में सारंग हेलीकॉप्टर उड़ते नजर आए एयर फोर्स स्टेशन के आसपास के क्षेत्र में हेलीकॉप्टर के कई फॉरमेशन भी देखे गए इसके अलावा सुखोई भी काफी नीचे उड़ाने भरते नजर आए। गौरतलब है कि भारत की सारंग टीम विश्व की एकमात्र मिलिट्री हेलीकॉप्टर एयरोबैटिक्स टीम है जो दुनिया के कई देशों में भी अपने शो कर चुकी है सारंगी के कई फॉर्मेशन भी प्रसिद्ध है जोधपुर में सारण का अंतिम शो 2015 में आयोजित किया गया था और करीब 4 साल बाद वापस यह शो होने जा रहा है।



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.