जोधपुर. जिले में 4 साल बाद 26 अक्टूबर को एयर शो का आयोजन होगा. इस एयर शो के आयोजन को लेकर गुरुवार को सांरग टीम की ओर से तैयारी की गई. इसमें एयरफोर्स की एयरोबेटिक्स टीम 'सारंग' आसमान में सतरंगी अठखेलियां दिखाई. बता दें कि शनिवार को होने वाले एयर शो के लिए सारंग की टीम जोधपुर पहुंच कर तैयारियां शुरू कर दी है.
रक्षा प्रवक्ता के अनुसार शनिवार को होने वाले एयर शो के लिए शुक्रवार को फाइनल रिहर्सल की जाएगी. इसमें स्कूली बच्चे शामिल हो सकेंगे. शो में सारंग की टीम करीब एक घंटे तक 7 से 8 फॉर्मेशन में हवाई कलाबाजियां दर्शकों को रोमांचित करेंगी. टीम में शामिल 6 स्वदेशी एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर 150 से 1 हजार फीट की ऊंचाई पर करतब दिखाएंगे. इसके लिए सारंग की टीम जोधपुर पहुंच कर तैयारियां शुरू कर चुकी है.
बता दें कि जिले में गुरुवार को आसमान में सारंग हेलीकॉप्टर उड़ते नजर आए. एयर फोर्स स्टेशन के आसपास के क्षेत्र में हेलीकॉप्टर के कई फॉरमेशन भी देखे गए. इसके अलावा सुखोई भी काफी नीचे उड़ाने भरता नजर आया. गौरतलब है कि भारत की सारंग टीम विश्व की एकमात्र मिलिट्री हेलीकॉप्टर एयरोबैटिक्स टीम है, जो दुनिया के कई देशों में भी अपने शो कर चुकी है. सारंग के कई फॉर्मेशन भी प्रसिद्ध है. वहीं, जोधपुर में सारंग का अंतिम शो 2015 में आयोजित किया गया था और करीब 4 साल बाद वापस यह शो होने जा रहा है.