ETV Bharat / city

जोधपुर: खाद्य सामग्रियों में मिलावट का जहर, अनसेफ पाए गए नमूने

जोधपुर में मिलावट के संदेह पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से भारी मात्रा में खाद्य सामग्री जब्त किए गए. जिनके नमूने प्रयोगशाला में भेजे गए थे. जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला ने जब्त किए सामान का रिपोर्ट जारी किया है. जिसमें 3 ब्रांड के नमूने अनसेफ पाए गए हैं.

author img

By

Published : Mar 3, 2020, 8:57 PM IST

जोधपुर की खबर, adulteration poison in food items
खाद्य सामग्रियों का सैंपल लेते हुए

जोधपुर. निरोगी राजस्थान के तहत स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत कुछ दिनों पहले मिलावट के सामान जब्त किए गए. जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला ने जब्त किए सामान का रिपोर्ट जारी किया है. जिसमें 3 ब्रांड के नमूने लिए गए थे, जो अनसेफ पाए गए हैं.

खाद्य सामग्रियों में भारी मात्रा में किया जा रहा मिलावट

20 दिन पहले जब्त हुआ था सामान

बता दें कि विभाग की ओर से शहर में करीब 20 दिन पहले मिलावट का सामान जब्त किया गया था. मंडोर मंडी में विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी रजनीश शर्मा ने मिलावट के संदेह पर देसी घी के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे थे. जिसमें करीब 7000 लीटर देसी घी मिलावटी निकला है.

मामले में CMHO डॉ. बलवंत मंडा ने बताया कि घी अनसेफ निकला है. बाजार में इसकी आपूर्ति 250 रुपये किलो की जा रही थी. शुरुआती दौर में ही विभाग की टीम ने छापा मारकर सामान जब्त किया था और अब इसे नष्ट भी किया जाएगा. साथ ही इससे जुड़े व्यापारियों पर कार्रवाई के लिए अभियोजन स्वीकृति प्राप्त की जाएगी.

मंडा ने बताया कि इस वर्ष अब तक खाद्य सामग्री के 10 नमूने अनसेफ पाए गए हैं. इन व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है. अनसेफ पाए गए नमूनों में घी, तेल और मसाले शामिल हैं. उन्होंने बताया कि गत वर्ष जो भी नमूने अनसेफ पाए गए थे उनके व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई कर दी गई है.

पढ़ें: जोधपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 60 लाख रुपए का अवैध डोडा पोस्त बरामद

निरोगी राजस्थान के तहत जारी रहेगा अभियान

सीएमएचओ ने बताया कि प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए निरोगी राजस्थान अभियान जारी रखा जाएगा. त्यौहारों के चलते विभाग की टीमें लगातार बाजार में मिलावट के संदेह पर खाद्य सामग्री के नमूने लेने का काम कर रही हैं.

जोधपुर. निरोगी राजस्थान के तहत स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत कुछ दिनों पहले मिलावट के सामान जब्त किए गए. जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला ने जब्त किए सामान का रिपोर्ट जारी किया है. जिसमें 3 ब्रांड के नमूने लिए गए थे, जो अनसेफ पाए गए हैं.

खाद्य सामग्रियों में भारी मात्रा में किया जा रहा मिलावट

20 दिन पहले जब्त हुआ था सामान

बता दें कि विभाग की ओर से शहर में करीब 20 दिन पहले मिलावट का सामान जब्त किया गया था. मंडोर मंडी में विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी रजनीश शर्मा ने मिलावट के संदेह पर देसी घी के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे थे. जिसमें करीब 7000 लीटर देसी घी मिलावटी निकला है.

मामले में CMHO डॉ. बलवंत मंडा ने बताया कि घी अनसेफ निकला है. बाजार में इसकी आपूर्ति 250 रुपये किलो की जा रही थी. शुरुआती दौर में ही विभाग की टीम ने छापा मारकर सामान जब्त किया था और अब इसे नष्ट भी किया जाएगा. साथ ही इससे जुड़े व्यापारियों पर कार्रवाई के लिए अभियोजन स्वीकृति प्राप्त की जाएगी.

मंडा ने बताया कि इस वर्ष अब तक खाद्य सामग्री के 10 नमूने अनसेफ पाए गए हैं. इन व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है. अनसेफ पाए गए नमूनों में घी, तेल और मसाले शामिल हैं. उन्होंने बताया कि गत वर्ष जो भी नमूने अनसेफ पाए गए थे उनके व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई कर दी गई है.

पढ़ें: जोधपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 60 लाख रुपए का अवैध डोडा पोस्त बरामद

निरोगी राजस्थान के तहत जारी रहेगा अभियान

सीएमएचओ ने बताया कि प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए निरोगी राजस्थान अभियान जारी रखा जाएगा. त्यौहारों के चलते विभाग की टीमें लगातार बाजार में मिलावट के संदेह पर खाद्य सामग्री के नमूने लेने का काम कर रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.