जोधपुर. जेल में तबीयत खराब होने पर युवक को मथुरादास माथुर अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई. परिजनों का आरोप है कि गिरफ्तारी से लेकर मृत्यु होने तक उन्हें समय पर सूचना नहीं दी गई. वे खुद ही लगातार उसे ढूंढते रहे.
परिजनों के मुताबिक रविवार को जेल से फोन आया कि सूरज कंडारा की मृत्यु हो गई है. एमिनेम अस्पताल आ जाओ. इसके बाद युवक के परिजन अस्पताल पहुंचे. एक बार उन्होंने शव उठाने से इनकार भी कर दिया. लेकिन युवक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर उसका अंतिम संस्कार करने के लिए परिजनों ने शव ले लिया.
पढ़ें- खबर का असर: विधायक की शादी में जुटी भीड़...विधायक के ससुर पर लगाया 25000 का जुर्माना
पोस्टमार्टम न्यायिक अधिकारी की देखरेख में हुआ और मामले की जांच भी न्यायिक अधिकारी ही करेंगे. परिजनों का कहना है कि वे इस संदर्भ में मामला दर्ज कराएंगे क्योंकि गिरफ्तारी के बाद संभवत: युवक के साथ मारपीट की गई हो. इधर पुलिस सूत्रों का कहना है कि युवक नशे का आदी था.