जोधपुर. बोरुंदा थाना क्षेत्र में बीस दिन पूर्व हुई बुजुर्ग महिला की (Blind murder exposed in Jodhpur) हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में एक आरोपी (Murder accused arrested in Jodhpur) को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी मृतका की झोंपड़ी के पास ही रहता था. शराब के नशे में उसने महिला के गले की हड्डी पर वार कर मौत के घाट उतार दिया. आरोपी वृद्धा की हत्या कर चांदी के कड़े चोरी कर ले गया था. जिसके बाद उसने वृद्धा के अंतिम संस्कार के बाद आसपास के लोगों को चांदी के कड़े बेचने चाहे. कड़े नहीं बिकने पर वह अपने ससुराल चला गया.
बोरुंदा थानाधिकारी हुकमगिरी ने बताया कि टीम को आरोपी के कड़े बेचने की जानकारी मिली थी. इसके बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई. जिसके बाद आरोपी को दस्तयाब कर उससे पूछताछ की गई. पूछताछ में आरोपी ने वृद्धा की हत्या करना कबूल लिया. वहीं यह भी सामने आया की वृद्धा बींजाराम से कुछ रुपए मांगती थी. इसके चलते आरोपी वृद्धा के घर आता-जाता रहता था.
गौरतलब है कि वृद्धा के दामाद जवरीलाल बावरी ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया था कि घटना के दिन जब वह झोंपड़ी में पहुंचा तो वृद्धा का शव पड़ा हुआ था. उसके गले पर खरोंच के निशान व गर्दन टूटी हुई थी. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर बीस दिन में मामले का खुलासा कर दिया.वहीं ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने ब्लाइड मर्डर की घटना का पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार करने में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मियों को पुरुस्कृत करने की घोषणा की है.