ETV Bharat / city

जोधपुर में फर्जी फार्म बनाकर टेक्सटाइल व्यवसायियों को ठगा, आरोपी के सहयोगी अहमदाबाद से गिरफ्तार - जोधपुर पुलिस कार्रवाई

अहमदाबाद निवासी एक व्यक्ति ने जोधपुर के बासनी औद्योगिक क्षेत्र में फर्जी फर्म बनाकर एक इकाई खोली और जोधपुर के टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज के मालिकों से करोड़ों रुपए का कपड़ा खरीदकर फरार हो गया. इस प्रकरण में बासनी थाना पुलिस ने एक सहयोगी को अहमदाबाद से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. वहीं मुख्य आरोपी को अभी भी पुलिस तलाश कर रही है.

jodhpur news, Accused arrested
आरोपी के सहयोगी अहमदाबाद से गिरफ्तार
author img

By

Published : May 9, 2021, 5:35 PM IST

जोधपुर. अहमदाबाद निवासी एक व्यक्ति ने जोधपुर के बासनी औद्योगिक क्षेत्र में फर्जी फर्म बनाकर एक इकाई खोली और जोधपुर के टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज के मालिकों से करोड़ों रुपए का कपड़ा खरीदकर फरार हो गया. इस प्रकरण में बासनी थाना पुलिस ने एक सहयोगी को अहमदाबाद से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने बड़ी मात्रा में अहमदाबाद से ही कपड़ा भी बरामद किया है, लेकिन मुख्य आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

आरोपी के सहयोगी अहमदाबाद से गिरफ्तार

थाना अधिकारी बासनी पाना चौधरी ने बताया कि थाने में 5 अप्रैल को बासनी इंडस्ट्रीज एरिया में अपनी फैक्ट्री चलाने वाले अमित गौड़ ने नीरज गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था कि उसने फर्जी फर्म बनाकर औद्योगिक क्षेत्र की अलग-अलग कपड़ा फैक्ट्री मालिकों के साथ धोखाधड़ी करते हुए बड़ी मात्रा में करोड़ों की लागत का कपड़ा खरीदा, लेकिन बाद में फरार हो गया. आरोपी ने गुप्ता टेक्सटाइल के नाम से फर्म खोली थी. इस प्रकरण में ही आरोपी ने फर्म का जीएसटी एक टैक्सी चालक के नाम से उसके दस्तावेज लगाकर उठाया था.

यह भी पढ़ें- पुलिस और बजरी माफिया के बीच फायरिंग, ट्रैक्टर-ट्रॉली को भीड़ में लेकर घुसे माफिया...कई जख्मी

जीएसटी विभाग की ओर से जब टैक्सी ड्राइवर को नोटिस मिला तो वह भी थाने पहुंचा. उससे मिली जानकारी के आधार पर इसके बाद बासनी थाना पुलिस ने इस प्रकरण में एक टीम बनाई और आरोपी की तलाश में अहमदाबाद भेजी, जहां आरोपी नहीं मिला, लेकिन उसका एक सहयोगी सुनील सिंधी को अहमदाबाद के कालूपुरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. उसके यहां से बड़ी मात्रा में कपड़ा भी बरामद किया है. थानाधिकारी ने बताया कि प्रकरण में अभी अनुसंधान जारी है. जल्दी ही मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर बाकी बरामदगी की जाएगी.

जोधपुर. अहमदाबाद निवासी एक व्यक्ति ने जोधपुर के बासनी औद्योगिक क्षेत्र में फर्जी फर्म बनाकर एक इकाई खोली और जोधपुर के टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज के मालिकों से करोड़ों रुपए का कपड़ा खरीदकर फरार हो गया. इस प्रकरण में बासनी थाना पुलिस ने एक सहयोगी को अहमदाबाद से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने बड़ी मात्रा में अहमदाबाद से ही कपड़ा भी बरामद किया है, लेकिन मुख्य आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

आरोपी के सहयोगी अहमदाबाद से गिरफ्तार

थाना अधिकारी बासनी पाना चौधरी ने बताया कि थाने में 5 अप्रैल को बासनी इंडस्ट्रीज एरिया में अपनी फैक्ट्री चलाने वाले अमित गौड़ ने नीरज गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था कि उसने फर्जी फर्म बनाकर औद्योगिक क्षेत्र की अलग-अलग कपड़ा फैक्ट्री मालिकों के साथ धोखाधड़ी करते हुए बड़ी मात्रा में करोड़ों की लागत का कपड़ा खरीदा, लेकिन बाद में फरार हो गया. आरोपी ने गुप्ता टेक्सटाइल के नाम से फर्म खोली थी. इस प्रकरण में ही आरोपी ने फर्म का जीएसटी एक टैक्सी चालक के नाम से उसके दस्तावेज लगाकर उठाया था.

यह भी पढ़ें- पुलिस और बजरी माफिया के बीच फायरिंग, ट्रैक्टर-ट्रॉली को भीड़ में लेकर घुसे माफिया...कई जख्मी

जीएसटी विभाग की ओर से जब टैक्सी ड्राइवर को नोटिस मिला तो वह भी थाने पहुंचा. उससे मिली जानकारी के आधार पर इसके बाद बासनी थाना पुलिस ने इस प्रकरण में एक टीम बनाई और आरोपी की तलाश में अहमदाबाद भेजी, जहां आरोपी नहीं मिला, लेकिन उसका एक सहयोगी सुनील सिंधी को अहमदाबाद के कालूपुरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. उसके यहां से बड़ी मात्रा में कपड़ा भी बरामद किया है. थानाधिकारी ने बताया कि प्रकरण में अभी अनुसंधान जारी है. जल्दी ही मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर बाकी बरामदगी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.