जोधपुर. शहर के प्रतापनगर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने एक निजी कोचिंग संस्थान से डाटा चोरी कर बेरोजगार युवाओं को बेचने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि निजी कोचिंग संस्थान के संचालक निर्मल गहलोत ने प्रतापनगर थाने में एक लिखित रिपोर्ट पेश की. जिसमें बताया कि सुमित सारण नामक व्यक्ति निजी कोचिंग संस्थान जोधपुर के कॉपीराईट आनलाईन वीडियो लेक्चर और पाठ्य सामग्री खुद को कोचिंग संस्थान का अभिकर्ता बताकर अनजान बेरोजगार अभ्यार्थियों को बेच रहा है. आरोपी यह सारी सामग्री अपने चैनल और अन्य तरीके से सस्ती दरों पर चोरी किए गए विडियो लेक्चर और पाठय सामग्रियों को बेच रहा है.
पढ़ेंः JEN सहीराम कर रहा था गलत काम...ACB ने 27 हजार की रिश्वत लेते दबोचा
साथ ही खुद को कोचिंग संस्थान का एजेन्ट बताकर बेरोजगार छात्रो के साथ छल कर रहा है. साईबर अपराध को देखते हुए साईबर विशेषज्ञ कॉन्सटेबल रविन्द्र मीणा और डूंगर सारण के एक विशेष दल का गठन किया गया. जिसके बाद सुमित सारण पुत्र बिहारीलाल जाट की तलाश की गई और उसे गिरफ्तार किया गया.
पढ़ेंः भीलवाड़ा में ACB की बड़ी कार्रवाई, सहायक लेखा अधिकारी को 51 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा
सुमित सारण के मोबाईल में कोचिंग संस्थान के चोरी किये हुए वीडियो कोर्स और पाठ्य सामग्री मिले. उक्त कोर्सेज सुमित सारण की ओर से कोचिंग क्लासेज के आनलाईन चैनल से चोरी करके बेरोजगार छात्रों को कम दामों में बेचता था. आरोपी सुमित सारण को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया. जिसके बाद अनुसंधान कर प्रकरण में संलिप्त अन्य व्यक्तियों के बारे में पता कर गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा .