जोधपुर. जोधपुर एसीबी की रेंज के अंतर्गत गुरुवार को जैसलमेर टीम ने पोकरण क्षेत्र के सत्याया गांव के भू अभिलेख निरीक्षक लक्ष्मण सिंह को पोकरण स्थित घर से 7000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया. आरोपी भू अभिलेख निरीक्षक ने परिवादी से 8 हजार रुपए मांगे थे लेकिन बाद में हजार रुपए उसने वापस लौटा दिए. जैसे ही आरोपी ने रिश्वत के पैसे लिए एसीबी ने रंगे हाथ उसको गिरफ्तार कर लिया.
पटवारी के घर की तलाशी ली तो आंखे फटी रह गई
भू अभिलेख निरीक्षक की गिरफ्तारी के बाद एसीबी ने उसके घर की तलाशी ली. तलाशी में घर से 58 लाख 50 हजार रुपए बरामद हुए. बरामद रकम 500 और 2000 के नोटों के रूप में थी. एसीबी जोधपुर रेंज के डीआईजी विष्णु कांत ने बताया कि यह इस साल की सर्च में बरामद हुई अब तक की सबसे बड़ी राशि है. इसके अलावा सर्च में जमीन और मकानों के कागजात भी मिले हैं. जोधपुर शहर में भी आरोपी की संपत्ति के दस्तावेज एसीबी को मिले हैं, जिसकी पड़ताल चल रही है.
पढ़ें: ACB ने घूसखोर पटवारी को 7 हजार की रिश्वत लेते किया ट्रैप
उन्होंने बताया कि लक्ष्मण सिंह पटवारी था. हाल ही में पदोन्नत होकर भू अभिलेख निरीक्षक बना है. किसानों को फसल बीमा की राशि प्राप्त करने के लिए गिरदावरी में नाम दर्ज करवाने होते हैं. इसके एवज में रिश्वत मांग रहा था. तभी उसे एसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया.