ETV Bharat / city

CM के गृह जिले में तैयार हुआ कोरोना मरीजों के लिए AC वेलनेस सेंटर, मुफ्त मिलेगा नाश्ता-लंच और डिनर

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर में एक कोविड वेलनेस सेंटर तैयार किया गया है, जिसमें कोरोना मरीजों को सारी सुविधाएं मुफ्त में मिलेंगी. इसे भामाशाह के सहयोग से तैयार किया गया है, जहां बिना लक्षणों के मरीजों को भर्ती किया जाएगा. हालांति, स्थिति के अनुसार किस तरह के मरीजों को यहां रखा जाएगा यह अस्पताल और प्रशासन तय करेगा.

ac covid wellness center
CM के गृह जिले में तैयार हुआ AC कोविड वेलनेस सेंटर...
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 11:02 AM IST

जोधपुर. कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच अस्पतालों में कोरोना मरीजों को बेड मिलने की परेशानी लगातार बढ़ रही है. पूरे दिन लोगों की कतारें लगी रहती हैं. इसमें सबसे बड़ी परेशानी की बात यह है कि ज्यादातर मरीज सामने आए हैं, जिन्हें लक्षण नहीं है और वह घर पर ही उपचार प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन वे डर के मारे अस्पताल पहुंच रहे हैं.

CM के गृह जिले में तैयार हुआ AC कोविड वेलनेस सेंटर...

ऐसे मरीजों को उपचार देने के लिए सरकार के आह्वान पर गांधी दर्शन समिति ने जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के ओल्ड कैंपस में कौटिल्य भवन में 100 बेड का कोविड वेलनेस सेंटर तैयार किया है. जहां अगले एक-दो दिन में ही मरीजों की भर्ती शुरू हो जाएगी. इस सेंटर के समन्वयक डॉ. अजय त्रिवेदी ने बताया कि यहां मरीजों के रहने की पूरी व्यवस्था होगी. खाना-नाश्ता भी दिया जाएगा. किस तरह के मरीजों को यहां रखा जाएगा यह अस्पताल और प्रशासन तय करेगा.

पढ़ें : ऑक्सीजन-रेमडेसिवीर का कोटा बढ़ाने की मांग, दिल्ली के लिए रवाना हुए गहलोत सरकार के तीन मंत्री

प्राथमिकता माइल्ड मरीजों को मिलेगी, जिनमें हलके लक्षण हैं और यह घर पर उपचार नहीं ले सकते. इसके अलावा प्रशासन को अगर लगेगा कि यहां गंभीर मरीजों को रखकर ऑक्सीजन देने की व्यवस्था करनी है तो उसके लिए भी सेंटर पूरी तरह से तैयार है. डॉ. त्रिवेदी ने बताया कि भामाशाह शारदा चौधरी के सहयोग से रविवार को कुछ घंटों में ही इस सेंटर को पूरी तरह से तैयार कर लिया गया था.

ac covid wellness center
यहां कोरोना मरीजों को मुफ्त मिलेगा नाश्ता-लंच और डिनर...

विधायक मनीषा पंवार ने भी सेंटर का दौरा किया. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि इस सेंटर से जनता को लाभ मिलेगा. जरूरत पड़ी तो 100 और बेड भी लगाए जाएंगे. इस सेंटर को तैयार करने में राजीव गांधी स्टडी सर्कल, निजी महाविद्यालय संगठन, पार्षद मनीष लोढ़ा भी ने अपना योगदान दिया है और चलाने के लिए भी काम कर रहे हैं.

जोधपुर. कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच अस्पतालों में कोरोना मरीजों को बेड मिलने की परेशानी लगातार बढ़ रही है. पूरे दिन लोगों की कतारें लगी रहती हैं. इसमें सबसे बड़ी परेशानी की बात यह है कि ज्यादातर मरीज सामने आए हैं, जिन्हें लक्षण नहीं है और वह घर पर ही उपचार प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन वे डर के मारे अस्पताल पहुंच रहे हैं.

CM के गृह जिले में तैयार हुआ AC कोविड वेलनेस सेंटर...

ऐसे मरीजों को उपचार देने के लिए सरकार के आह्वान पर गांधी दर्शन समिति ने जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के ओल्ड कैंपस में कौटिल्य भवन में 100 बेड का कोविड वेलनेस सेंटर तैयार किया है. जहां अगले एक-दो दिन में ही मरीजों की भर्ती शुरू हो जाएगी. इस सेंटर के समन्वयक डॉ. अजय त्रिवेदी ने बताया कि यहां मरीजों के रहने की पूरी व्यवस्था होगी. खाना-नाश्ता भी दिया जाएगा. किस तरह के मरीजों को यहां रखा जाएगा यह अस्पताल और प्रशासन तय करेगा.

पढ़ें : ऑक्सीजन-रेमडेसिवीर का कोटा बढ़ाने की मांग, दिल्ली के लिए रवाना हुए गहलोत सरकार के तीन मंत्री

प्राथमिकता माइल्ड मरीजों को मिलेगी, जिनमें हलके लक्षण हैं और यह घर पर उपचार नहीं ले सकते. इसके अलावा प्रशासन को अगर लगेगा कि यहां गंभीर मरीजों को रखकर ऑक्सीजन देने की व्यवस्था करनी है तो उसके लिए भी सेंटर पूरी तरह से तैयार है. डॉ. त्रिवेदी ने बताया कि भामाशाह शारदा चौधरी के सहयोग से रविवार को कुछ घंटों में ही इस सेंटर को पूरी तरह से तैयार कर लिया गया था.

ac covid wellness center
यहां कोरोना मरीजों को मुफ्त मिलेगा नाश्ता-लंच और डिनर...

विधायक मनीषा पंवार ने भी सेंटर का दौरा किया. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि इस सेंटर से जनता को लाभ मिलेगा. जरूरत पड़ी तो 100 और बेड भी लगाए जाएंगे. इस सेंटर को तैयार करने में राजीव गांधी स्टडी सर्कल, निजी महाविद्यालय संगठन, पार्षद मनीष लोढ़ा भी ने अपना योगदान दिया है और चलाने के लिए भी काम कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.