जोधपुर. प्रदेश में शुक्रवार को छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान हुआ. जोधपुर जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में अंतिम समय में मतदान केंद्रों पर छात्र-छात्राओं की कतारें नजर आई. इस बीच एबीवीपी ने बड़ा आरोप लगाया (ABVP alleges fake voting) है कि इस विद्यालय प्रशासन के लोग सरकार के दबाव में फर्जी मतदान कर रहे हैं. इसको लेकर एबीवीपी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजवीर सिंह की कमला नेहरू महिला महाविद्यालय में शिक्षक से बहस भी हुई. राजवीर सिंह ने कॉलेज प्रशासन से अगर आप शिकायत करते हो तो मैं सबूत देने को तैयार हूं. जिसके बाद शिक्षक चुप हो गई.
राजवीर सिंह ने आरोप लगाया कि सरकार के दबाव में हर जगह पर सरकारी संगठन को सहयोग दिया जा रहा है. यहां तक कि मीडिया कर्मियों को भी आने के लिए रोका जा रहा है. इसको लेकर भी कॉलेज में काफी बहस हुई. वहीं, इस दौरान चीफ प्रॉक्टर का विरोध भी हुआ. इस बीच अंतिम समय में सभी प्रत्याशी समर्थन में वोट देने के लिए मतदाताओं की मनुहार करते नजर आए.
पढ़ें: राजस्थान विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव रण, वोटिंग जारी, वोटर्स को लुभाते दिख रहे नेता