जोधपुर: शहर में चोरों का गैंग लगातार सक्रिय है. आलम यह है कि चोर और पुलिस में ''मैं डाल-डाल तू पात-पात'' का खेल चल रहा है. एक तरफ पुलिस हर दूसरे दिन वाहन चोरी और नकबजनी करने वालों को पकड़ रही है तो दूसरी ओर चोर भी लगातार भी घरों को निशाना बना पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. ताजा मामला महामंत्री थाना क्षेत्र का प्रकाश में आया है. जहां एक सूने मकान में चोरों ने धावा बोल लाखों के आभूषण पर हाथ साफ कर लिया.
Food Poisoining: शादी की दावत में खाना पड़ा भारी, 45 बच्चे सहित 100 से ज्यादा लोग बीमार
पीड़ित ने दर्ज कराई रिपोर्ट
महामंत्री थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू बीजेएस कॉलोनी (BJS Colony) निवासी मोहन सिंह राठौड़ ने मामला दर्ज कराया है. पीड़ित के मुताबिक वो परिवार समेत गांव गए हुए थे. जब वापस लौटे तो घर का ताला टूटा मिला. अंदर गए तो सब कुछ अस्त-व्यस्त देखकर उनके होश उड़ गए. राठौड़ ने तत्काल महामंदिर थाने को इसकी सूचना दी.
अपनी रिपोर्ट में उन्होंने पूरी जानकारी दी है. बताया है कि वह 21 अगस्त को परिवार संग गांव गए थे. जब 1 सितंबर को वापस लौटे तो घर के हालात देखकर चौंक गए. संदूक और अलमारी टूटी पड़ी थी. उन्हें खंगाला तो पाया कि सोने, चांदी के गहने और कुछ राशि गायब है.
सोने, चांदी और हीरे के आभूषण चोरी
पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार चोरों ने घर में रखे 35 तोले सोने के आभूषण जिनकी कीमत करीब 17 लाख है, एक किलो चांदी की छड़ें जिनकी कीमत करीब 5 लाख है के अलावा डायमंड की अंगूठी और करीब 40 हजार रुपए लूट लिए हैं. महामंदिर थाना पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.