ETV Bharat / city

शादीशुदा महिला ने Facebook दोस्त को दिया धोखा, बातचीत की रिकॉर्ड...फिर घर पहुंच मांग डाले कई लाख! - पुलिस ने की कार्रवाई

जोधपुर में एक शादीशुदा महिला ने 19 साल के लड़के को अपनी बदनीयती का शिकार बनाया. पहले उसका फेसबुक पर भरोसा हासिल किया, दोस्त बनाया फिर मौका पा उसको ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. घबराए युवक ने पहले उसकी सारी बात मानी फिर तंग आकर कानून की शरण ली.

blackmailer lady
FB Friend को धोखा
author img

By

Published : Aug 21, 2021, 1:48 PM IST

जोधपुर: एक 19 वर्ष के युवक के साथ सोशल मीडिया पर दोस्ती करने के बाद ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है. खास बात यह है कि सोशल मीडिया पर दोस्ती करने वाली युवती शादीशुदा है. अपने Friend से ठीक ठाक रकम हासिल करने के बाद शातिर महिला ने उसके सामने लाखों की डिमांड रख दी. जिसके बाद युवक के परिजनों ने कानूनी मदद ली.

रॉन्ग नंबर पर फंसा फौजी, महिला ने ब्लैकमेल कर हड़पे तीन लाख रुपये

पीड़ित पढ़ाई करता है. आरोप है कि सोशल मीडिया के जरिए ममता भाटी नाम की महिला से दोस्ती कर बैठा. Facebook Friend में बेतक्कलुफी इतनी बढ़ी की मोबइल नम्बर का आदान प्रदान हुआ और बातचीत होने लगे. इस दौरान आरोपी ने बातों के जाल में फंसाकर पीड़ित के साथ की पर्सनल चैट रिकॉर्ड कर ली.

पर्सनल चैट के बल पर वो उसे ब्लैकमेल करने लगी. उससे पैसों की उगाही करने लगी. कुछ दिनों तक युवक छोटी राशि इधर उधर से जुगाड़ कर महिला मित्र को देता रहा. फिर महिला का हौसला बुलंद हुआ और उसने ज्यादा रकम डिमांड करनी शुरू कर दी.

हिम्मत बढ़ी तो पहुंची घर: आरोपी महिला की हिम्मत इतनी बढ़ गई वो युवक के घर धमक गई. तब पीड़ित के घरवालों को इसका पता चला. आरोपी ने उनसे लाखों रुपए की डिमांड की.

न्यायालय पहुंचा पीड़ित पक्ष: पीड़ित पक्ष इस मामले को लेकर न्यायालय के मार्फत देवनगर थाने पहुंचा. वहां महिला के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया. परिजनों का आरोप है कि महिला उनके पुत्र से हजारों रुपए की उगाही कर चुकी है. शिकायत में ये भी दर्ज है कि आरोपी ने जुलाई में पीड़ित के मसुरिया स्थित घर पर जाकर हंगामा किया और लड़के को जेल भेजने की धमकी भी दी.

तब पुलिस ने नहीं किया था मामला दर्ज: पीड़ित पक्ष का कहना है कि उस मामले को लेकर वो पुलिस के पास गए थे लेकिन उनकी नहीं सुनी गई. इसके बाद न्यायालय में इस्तगासा पेश किया. जिस पर कोर्ट ने देवनगर थाना पुलिस को मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं. मामले की जांच देवनगर थाने के सहायक उपनिरीक्षक मनोज कुमार को सौंपी गई है.

जोधपुर: एक 19 वर्ष के युवक के साथ सोशल मीडिया पर दोस्ती करने के बाद ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है. खास बात यह है कि सोशल मीडिया पर दोस्ती करने वाली युवती शादीशुदा है. अपने Friend से ठीक ठाक रकम हासिल करने के बाद शातिर महिला ने उसके सामने लाखों की डिमांड रख दी. जिसके बाद युवक के परिजनों ने कानूनी मदद ली.

रॉन्ग नंबर पर फंसा फौजी, महिला ने ब्लैकमेल कर हड़पे तीन लाख रुपये

पीड़ित पढ़ाई करता है. आरोप है कि सोशल मीडिया के जरिए ममता भाटी नाम की महिला से दोस्ती कर बैठा. Facebook Friend में बेतक्कलुफी इतनी बढ़ी की मोबइल नम्बर का आदान प्रदान हुआ और बातचीत होने लगे. इस दौरान आरोपी ने बातों के जाल में फंसाकर पीड़ित के साथ की पर्सनल चैट रिकॉर्ड कर ली.

पर्सनल चैट के बल पर वो उसे ब्लैकमेल करने लगी. उससे पैसों की उगाही करने लगी. कुछ दिनों तक युवक छोटी राशि इधर उधर से जुगाड़ कर महिला मित्र को देता रहा. फिर महिला का हौसला बुलंद हुआ और उसने ज्यादा रकम डिमांड करनी शुरू कर दी.

हिम्मत बढ़ी तो पहुंची घर: आरोपी महिला की हिम्मत इतनी बढ़ गई वो युवक के घर धमक गई. तब पीड़ित के घरवालों को इसका पता चला. आरोपी ने उनसे लाखों रुपए की डिमांड की.

न्यायालय पहुंचा पीड़ित पक्ष: पीड़ित पक्ष इस मामले को लेकर न्यायालय के मार्फत देवनगर थाने पहुंचा. वहां महिला के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया. परिजनों का आरोप है कि महिला उनके पुत्र से हजारों रुपए की उगाही कर चुकी है. शिकायत में ये भी दर्ज है कि आरोपी ने जुलाई में पीड़ित के मसुरिया स्थित घर पर जाकर हंगामा किया और लड़के को जेल भेजने की धमकी भी दी.

तब पुलिस ने नहीं किया था मामला दर्ज: पीड़ित पक्ष का कहना है कि उस मामले को लेकर वो पुलिस के पास गए थे लेकिन उनकी नहीं सुनी गई. इसके बाद न्यायालय में इस्तगासा पेश किया. जिस पर कोर्ट ने देवनगर थाना पुलिस को मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं. मामले की जांच देवनगर थाने के सहायक उपनिरीक्षक मनोज कुमार को सौंपी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.