ETV Bharat / city

जोधपुर में कोरोना के 6 दिन में आए 811 मरीज, आईआईटी में 33 एक्टिव केस

author img

By

Published : Mar 30, 2021, 10:44 PM IST

जोधपुर में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इस दौरान मंगलवार को शहर में 141 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. वर्तमान में 33 एक्टिव केस हैं, जो आईआईटी परिसर में ही क्वॉरेंटाइन हैं.

corona in jodhpur
जोधपुर में कोरोना के 6 दिन में आए 811 मरीज

जोधपुर. शहर में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है पिछले 6 दिनों से लगातार कोरोना के मरीजों का शतक लग रहा है. मंगलवार को भी जोधपुर में 141 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. चिंता की बात यह है कि अब शहर के शिक्षण संस्थानों का भी कोरोनावायरस मामले बढ़ रहे हैं.

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार जोधपुर आईआईटी में वर्तमान में 33 एक्टिव केस हैं जो आईआईटी परिसर में ही क्वॉरेंटाइन हैं. सभी के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है. इसके अलावा कई अन्य शिक्षण संस्थान में भी पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. इसके अलावा शहर के कई सरकारी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी पॉजिटिव आ चुके हैं. शहर में 500 से ज्यादा एक्टिव मामले वर्तमान में चल रहे हैं.

अगर बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए जोधपुर जिला प्रशासन वे लगातार सक्रिय है. वहीं, नगर निगम की टीम में बाहर से आने वाली बसों के यात्रियों की रिपोर्ट चेक कर रही है. इसके अलावा एयरपोर्ट रेलवे स्टेशन पर सख्त निगरानी रखी जा रही है. जिन लोगों के पास रिपोर्ट नहीं है. उनके लिए एयरपोर्ट पर ही नमूने लेने की व्यवस्था की गई है.

पढ़ें: राजस्थान उपचुनाव: वसुंधरा राजे के धुर विरोधी घनश्याम तिवाड़ी सुजानगढ़ में भाजपा नेताओं के साथ मंच पर आए नजर

साथ ही पॉजिटिव आने पर उन्हें होम क्वारेंटिंन किया जा रहा है. इधर नगर निगम ने 60 वर्ष तक के लोगों को टीकाकरण से जोड़ने के लिए बड़ी गति से अभियान चलाने की तैयारी कर ली है. जिसके तहत वार्ड-वार्ड जाकर लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया जाएगा. इसको लेकर आज नगर निगम आयुक्त भोपाल सिंह तोमर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मंडा के साथ बैठकर पूरा प्लान बनाया.

जोधपुर. शहर में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है पिछले 6 दिनों से लगातार कोरोना के मरीजों का शतक लग रहा है. मंगलवार को भी जोधपुर में 141 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. चिंता की बात यह है कि अब शहर के शिक्षण संस्थानों का भी कोरोनावायरस मामले बढ़ रहे हैं.

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार जोधपुर आईआईटी में वर्तमान में 33 एक्टिव केस हैं जो आईआईटी परिसर में ही क्वॉरेंटाइन हैं. सभी के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है. इसके अलावा कई अन्य शिक्षण संस्थान में भी पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. इसके अलावा शहर के कई सरकारी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी पॉजिटिव आ चुके हैं. शहर में 500 से ज्यादा एक्टिव मामले वर्तमान में चल रहे हैं.

अगर बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए जोधपुर जिला प्रशासन वे लगातार सक्रिय है. वहीं, नगर निगम की टीम में बाहर से आने वाली बसों के यात्रियों की रिपोर्ट चेक कर रही है. इसके अलावा एयरपोर्ट रेलवे स्टेशन पर सख्त निगरानी रखी जा रही है. जिन लोगों के पास रिपोर्ट नहीं है. उनके लिए एयरपोर्ट पर ही नमूने लेने की व्यवस्था की गई है.

पढ़ें: राजस्थान उपचुनाव: वसुंधरा राजे के धुर विरोधी घनश्याम तिवाड़ी सुजानगढ़ में भाजपा नेताओं के साथ मंच पर आए नजर

साथ ही पॉजिटिव आने पर उन्हें होम क्वारेंटिंन किया जा रहा है. इधर नगर निगम ने 60 वर्ष तक के लोगों को टीकाकरण से जोड़ने के लिए बड़ी गति से अभियान चलाने की तैयारी कर ली है. जिसके तहत वार्ड-वार्ड जाकर लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया जाएगा. इसको लेकर आज नगर निगम आयुक्त भोपाल सिंह तोमर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मंडा के साथ बैठकर पूरा प्लान बनाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.