ETV Bharat / city

Cartridges found in Train Coach : रेल कोच की मरम्मत के दौरान मिले 80 जिंदा कारतूस, जांच में जुटी पुलिस

जोधपुर के रेलवे वर्कशॉप में मरम्मत के लिए लाए गए एक कोच से 80 जिंदा कारतूस बरामद (Insas Rifle Cartridge Found in Jodhpur) किए गए हैं. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Cartridges found in Train Coach
Cartridges found in Train Coach
author img

By

Published : Feb 22, 2022, 6:53 PM IST

जोधपुर. रेलवे की जोधपुर स्थित वर्कशॉप में (80 cartridges found during repair of rail coach) मरम्मत के लिए लाए गए एक कोच में 80 जिंदा कारतूस मिले हैं. वर्कशॉप में मंगलवार को जब कर्मचारियों ने कोच के टॉयलेट एरिया के पास फायबर शीट हटाई तो वहां पर कपडे़ की थैली मिली, जो काफी भारी थी.

कपड़े की थैली को खोलने पर उसमें चार पैकेट में बडे कारतूस निकले. जिसके बाद वर्कशॉप के कमचारी सकते में आ गए. कोच की पूरी तलाशी ली गई. अधिकारियो ने पहले आरपीएफ व बाद में रातनाडा थाने को सूचित किया. रातानाडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कारतूस कब्जे में लेकर सीज किए. थानाधिकारी भरत रावत ने बताया कि (Insas Rifle Cartridge Found in Jodhpur) यह कारतूस इंसास रायफल में काम में आते हैं.

यह भी पढ़ें- जोधपुर: 14 अवैध पिस्टल और 32 जिंदा कारतूस संग 2 गिरफ्तार

सभी जिंदा कारतूस हैं. कोच किस ट्रेन में लगा था और कहां से आया था? इसको लेकर अभी जांच की जा रही है. इसको लेकर रेलवे से भी जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. कारतूस नए नजर आ रहे हैं, जिससे लग रहा है कि कुछ दिनों पहले ही किसी ने कोच के टॉयलेट एरिया में छुपा दिए होंगे और वापस नहीं निकाल पाया.

जोधपुर. रेलवे की जोधपुर स्थित वर्कशॉप में (80 cartridges found during repair of rail coach) मरम्मत के लिए लाए गए एक कोच में 80 जिंदा कारतूस मिले हैं. वर्कशॉप में मंगलवार को जब कर्मचारियों ने कोच के टॉयलेट एरिया के पास फायबर शीट हटाई तो वहां पर कपडे़ की थैली मिली, जो काफी भारी थी.

कपड़े की थैली को खोलने पर उसमें चार पैकेट में बडे कारतूस निकले. जिसके बाद वर्कशॉप के कमचारी सकते में आ गए. कोच की पूरी तलाशी ली गई. अधिकारियो ने पहले आरपीएफ व बाद में रातनाडा थाने को सूचित किया. रातानाडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कारतूस कब्जे में लेकर सीज किए. थानाधिकारी भरत रावत ने बताया कि (Insas Rifle Cartridge Found in Jodhpur) यह कारतूस इंसास रायफल में काम में आते हैं.

यह भी पढ़ें- जोधपुर: 14 अवैध पिस्टल और 32 जिंदा कारतूस संग 2 गिरफ्तार

सभी जिंदा कारतूस हैं. कोच किस ट्रेन में लगा था और कहां से आया था? इसको लेकर अभी जांच की जा रही है. इसको लेकर रेलवे से भी जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. कारतूस नए नजर आ रहे हैं, जिससे लग रहा है कि कुछ दिनों पहले ही किसी ने कोच के टॉयलेट एरिया में छुपा दिए होंगे और वापस नहीं निकाल पाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.