जोधपुर. शहर में ऑनलाइन ठगी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. शहर में दिन-प्रतिदिन अज्ञात ऑनलाइन ठग ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस उन तक पहुंचने में नाकाम साबित हो रही है. ऐसा ही एक और मामला जोधपुर के देव नगर पुलिस थाने में दर्ज हुआ, जहां खुद को बैंक मैनेजर बता कर एक ठग ने देव नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक से संपर्क किया और बैंक संबंधित जानकारी ले ली. उसके बाद उसके खाते से 78 हजार रुपये निकाल लिए. जिसके बाद पीड़ित युवक ने देव नगर थाने में मामला दर्ज करवाया.
देव नगर थाना अधिकारी सोमकरण चारण ने बताया कि रोशनी नट ने थाने पर आकर रिपोर्ट दी और बताया कि उसके पति श्याम नट जिनका आईसीआईसीआई बैंक में खाता है. मंगलवार को एक युवक का कॉल आया और उसने खुद को बैंक का हेड बताते हुए पीड़ित को ऑफर के नाम पर लोभ लालच दिया. उनसे बैंक संबंधित जानकारी हासिल की, बैंक संबंधित जानकारी और ओटीपी हासिल करने के बाद अज्ञात ठग ने पीड़ित के खाते से 78,000 रुपये निकाल लिए.
पढ़ें- अलवर के लक्ष्मणगढ़ में बैंक से ठगी के दो आरोपी गिरफ्तार, 85 हजार नकद और 20 ATM कार्ड जब्त
ऑनलाइन ठगी की वारदात के बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दी. जिस पर देव नगर थाना पुलिस ने आईपीसी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया. पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं शहर में ऑनलाइन ठगी की वारदातों पर रोक लगाने के लिए पुलिस पूरे प्रयास कर रही है.