ETV Bharat / city

बिना किसी ट्रैवल हिस्ट्री के 65 वर्षीय वृद्ध हुआ कोरोना का शिकार, आसपास लगा कर्फ्यू - कोविड-19

जोधपुर में एक 65 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. गौरतलब है कि इस व्यक्ति की किसी भी तरह की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. इसके बाद भी यह कोरोना वायरस की चपेट में आ गया.

65 वर्षीय वृद्ध कोरोना पॉजिटिव,  65 years old corona positive
65 वर्षीय वृद्ध कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 9:08 PM IST

जोधपुर. शहर में एक 65 वर्षीय वृद्ध के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पूरे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के हाथ-पांव फूल गए. क्योंकि वृद्ध की किसी भी तरह की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. इसके बावजूद यह व्यक्ति कोरोना वायरस की चपेट में आ गया.

बिना किसी ट्रैवल हिस्ट्री के 65 वर्षीय वृद्ध हुआ कोरोना का शिकार

ऐसे में कोरोना के समुदाय स्तर पर फैलने की आशंका जताई जा रही है. जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि यह बहुत चिंताजनक है कि जोधपुर शहर से बाहर गए बिना व्यक्ति कोरोना के चपेट में आ गया. इसे ध्यान में रखते हुए मसूरिया क्षेत्र के आसपास के इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है. करीब 3 किलोमीटर के क्षेत्र में आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दी गई है.

वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम भी सर्वे का काम शुरू कर चुकी है. पॉजिटिव आए मरीज के परिजन और एक निजी क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर सहित 11 जनों को एमडीएम अस्पताल ले जाया गया है. जो मरीज के संपर्क में थे. कर्फ्यू के आदेश के तुरंत बाद पुलिस हरकत में आ गई और मुंबई मोटर चौराहा से ही लोगों की आवाजाही बंद कर दी गई.

पढ़ें: मरीजों को हौसला बढ़ाने के लिए 'कोरोना वॉरियर्स' गुनगुना रहे ये जोशीला गाना, वीडियो वायरल

दूसरी तरफ अकल्या चौराहे से ओम मोटर की तरफ बी बैरिकेड लगा दिए गए और पुलिस ने पूरे इलाके में कर्फ्यू की मुनादी भी कर दी. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के देवनगर और प्रताप नगर थाना के आशिंक क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है. गौरतलब है कि इससे पहले जोधपुर शहर में कुल 7 मामले पॉजिटिव आ चुके हैं. वे सभी विदेश यात्रा से जुड़े थे. आठवां पॉजिटिव मामला स्थानीय स्तर का मिला है.

जोधपुर. शहर में एक 65 वर्षीय वृद्ध के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पूरे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के हाथ-पांव फूल गए. क्योंकि वृद्ध की किसी भी तरह की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. इसके बावजूद यह व्यक्ति कोरोना वायरस की चपेट में आ गया.

बिना किसी ट्रैवल हिस्ट्री के 65 वर्षीय वृद्ध हुआ कोरोना का शिकार

ऐसे में कोरोना के समुदाय स्तर पर फैलने की आशंका जताई जा रही है. जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि यह बहुत चिंताजनक है कि जोधपुर शहर से बाहर गए बिना व्यक्ति कोरोना के चपेट में आ गया. इसे ध्यान में रखते हुए मसूरिया क्षेत्र के आसपास के इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है. करीब 3 किलोमीटर के क्षेत्र में आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दी गई है.

वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम भी सर्वे का काम शुरू कर चुकी है. पॉजिटिव आए मरीज के परिजन और एक निजी क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर सहित 11 जनों को एमडीएम अस्पताल ले जाया गया है. जो मरीज के संपर्क में थे. कर्फ्यू के आदेश के तुरंत बाद पुलिस हरकत में आ गई और मुंबई मोटर चौराहा से ही लोगों की आवाजाही बंद कर दी गई.

पढ़ें: मरीजों को हौसला बढ़ाने के लिए 'कोरोना वॉरियर्स' गुनगुना रहे ये जोशीला गाना, वीडियो वायरल

दूसरी तरफ अकल्या चौराहे से ओम मोटर की तरफ बी बैरिकेड लगा दिए गए और पुलिस ने पूरे इलाके में कर्फ्यू की मुनादी भी कर दी. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के देवनगर और प्रताप नगर थाना के आशिंक क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है. गौरतलब है कि इससे पहले जोधपुर शहर में कुल 7 मामले पॉजिटिव आ चुके हैं. वे सभी विदेश यात्रा से जुड़े थे. आठवां पॉजिटिव मामला स्थानीय स्तर का मिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.