जोधपुर. MHA की तीन सदस्यीय टीम बुधवार को जोधपुर पहुंची. गृह मंत्रालय के अंतर्गत निदेशक सिटीजनशिप वीएस राणा की अगुवाई में जोधपुर पहुंची टीम ने नागरिकता देने में आने वाली अड़चन और ऑनलाइन आवेदन में होने वाली परेशानी को समझने का प्रयास किया (Pak Refugee in Jodhpur). इस टीम ने जोधपुर कलेक्टर के साथ नागरिकता एवं एलटीवी (लॉन्ग टर्म वीजा) प्रकरणों में आ रही समस्याओं की समीक्षा और समाधान पर चर्चा की.
जोधपुर के अलावा टीम ने पाली, जैसलमेर जिला कलेक्टरों से उनके जिलों से संबंधित पाक विस्थापित अल्पसंख्यकों की नागरिकता एवं एलटीबी प्रकरणों की भी वीसी के मार्फत जानकारी ली. जोधपुर कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि नागरिकता के लंबित आवेदनों की समीक्षा पर बात हुई है. हमारे यहां सर्वाधिक नागरिकता के आवेदनों का निस्तारण हुआ है. इसमें आ रही परेशानी को लेकर हमने उन्हें बताया है.
कलेक्टर के मुताबिक जो समस्याएं डिस्कस की गई हैं उनका निस्तारण वे करेंगें. उन्होंने कहा- हमारे यहां 2500 आवेदन थे जिसमें आधे अभी बाकी हैं. टीम गुरुवार को जयपुर में राज्य स्तर पर इस विषय पर समीक्षा करेगी. बैठक में अपर सचिव (विदेश) प्रताप सिंह, तकनीकी सलाहकार एनआइसी मेघसिंह, , जिला कलक्टर पाली नमित मेहता, जिला कलक्टर जैससमेंर टीना डाबी (वीसी से), अपर जिला कलक्टर शहर (प्रथम) जोधपुर रामचन्द्र गरवा, एडीसीपी (आई एण्ड एस)सीजे रतनलाल के साथ आईबी तथा सीआईडी से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.
पढ़ें-इन तकनीकी खामियों के चलते पाकिस्तान लौटने को मजबूर हैं पाक विस्थापित हिंदू
गौरतलब है कि, गृहमंत्रालय की टीम बुधवार को फ्लाइट से जोधपुर पहुंची. इसके बाद जोधपुर में जिला कलेक्टर, एसएसपी, प्रतिनिधि अधिकारियों और अधिकारियों के साथ-साथ नागरिकता और दीर्घकालिक वीजा (एलटीवी) के संबंध में मामले से निपटने वाले अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में जैसलमेर जिले के अधिकारी-कर्मचारी भी शामिल हुए. टीम में राणा के अलावा मंत्रालय के अवर सचिव विदेशी प्रताप सिंह और एनआईसी के तकनीकी सलाहकार मेघश्याम शामिल हैं.