जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर में 5 नए न्यायाधीश सहित कुल 6 न्यायाधीशों को सोमवार 18 अक्टूबर को मुख्य न्यायाधीश अकील कुरैशी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. जोधपुर मुख्यपीठ में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में जयपुर पीठ के न्यायाधीश वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मौजूद रहे. न्यायाधीश के पद की शपथ लेने के बाद सभी न्यायाधीशों ने प्रथम दिन जोधपुर मुख्य पीठ में मुकदमों की सुनवाई की.
मुख्य न्यायाधीश अकील कुरैशी ने राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनने के बाद परम्परा के अनुसार जोधपुर मुख्यपीठ में सोमवार को खंडपीठ में वरिष्ठ न्यायाधीश संदीप मेहता के साथ सुनवाई की. नव नियुक्त न्यायाधीशों ने भी सुनवाई की. वरिष्ठ न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव के साथ नव नियुक्त न्यायाधीश विनोद कुमार भारवानी, न्यायाधीश विजय विश्नोई के साथ नव नियुक्त न्यायाधीश सुदेश बंसल, न्यायाधीश अरुण भंसाली के साथ नव नियुक्त न्यायाधीश अनूप कुमार ढंड, न्यायाधीश प्रकाश गुप्ता के साथ नव नियुक्त न्यायाधीश मदन गोपाल व्यास व न्यायाधीश पंकज भंडारी के साथ नव नियुक्त न्यायाधीश फरजंद अली ने प्रथम दिन सुनवाई की.
पढ़ें- राजस्थान हाईकोर्ट: REET Paper Leak को लेकर दायर जनहित याचिका खारिज
शपथ ग्रहण समारोह का अधिवक्ताओं एवं आमजन के लिए यूट्यूब पर सीधा प्रसारण किया गया. हाल ही में छत्तीसगढ हाईकोर्ट के न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव को राजस्थान हाईकोर्ट में स्थानान्तरित किया गया था. उनके साथ ही 5 नए न्यायाधीशों को शपथ दिलाई गई. 5 नए न्यायाधीशों में अधिवक्ता कोटे से न्यायाधीश नियुक्त किए गए है. न्यायाधीश फरजंद अली, सुदेश बंसल और अनूप कुमार ढंड ने शपथ ग्रहण की. न्यायिक अधिकारी कोटे से विनोद कुमार भारवानी व मदन गोपाल व्यास को हाईकोर्ट के न्यायाधीश की शपथ दिलाई गई. 6 न्यायाधीशों की शपथ होने से राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या कुल 27 हो गई है. इसके बाद भी 23 पद खाली चल रहे हैं.
4 न्यायाधीश 20 अक्टूबर से जयपुर में करेंगे सुनवाई
राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अकील कुरैशी ने सोमवार को नव नियुक्त न्यायाधीशों की प्रथम सुनवाई के बाद सिटिंग व्यवस्था में बदलाव करते हुए वरिष्ठ न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव, नव नियुक्त न्यायाधीश फरजंद अली, न्यायाधीश विनोद कुमार भारवानी व न्यायाधीश मदन गोपाल व्यास को जयपुर पीठ में सिटिंग के आदेश जारी किए. चारों न्यायाधीश 20 अक्टूबर से अगले आदेश तक राजस्थान हाईकोर्ट जयपुर पीठ में सुनवाई करेंगे. नव नियुक्त 2 न्यायाधीश सुदेश बंसल व न्यायाधीश अनूप कुमार ढंड को जोधपुर मुख्यपीठ में ही रखा गया है.
जोधपुर मुख्यपीठ के रोस्टर में बदलाव
राजस्थान हाईकोर्ट की जोधपुर मुख्यपीठ के रोस्टर में 20 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक बदलाव करते हुए 3 खंडपीठ व 6 एकलपीठों का गठन किया गया है. पहली खंडपीठ में मुख्य न्यायाधीश अकील कुरैशी व वरिष्ठ न्यायाधीश संदीप मेहता के साथ सुनवाई करेंगे. दूसरी खंडपीठ में न्यायाधीश विजय विश्नोई के साथ न्यायाधीश सुदेश बंसल और तीसरी खंडपीठ में न्यायाधीश अरूण भंसाली के साथ न्यायाधीश अनूप कुमार ढंड सुनवाई करेंगे. न्यायाधीश पुष्पेन्द्रसिंह भाटी, न्यायाधीश दिनेश मेहता, न्यायाधीश विनीत कुमार माथुर, न्यायाधीश मनोज कुमार गर्ग, न्यायाधीश देवेन्द्र कच्छवाहा और न्यायाधीश रामेश्वर व्यास की एकलपीठ होगी.
राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अकील कुरैशी, वरिष्ठ न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव, नये न्यायाधीश फरजंद अली, न्यायाधीश सुदेश बंसल, न्यायाधीश अनूप कुमार ढंड, न्यायाधीश विनोद कुमार भारवानी व न्यायाधीश मदन गोपाल व्यास का स्वागत किया गया. राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन जोधपुर की ओर से अध्यक्ष नाथूसिंह राठौड व महासचिव दर्शन चौधरी ने मुख्य न्यायाधीश सहित नये न्यायाधीशों को गुलदस्ता भेट कर स्वागत किया गया. राजस्थान लॉयर्स एसोसिएशन जोधपुर के अध्यक्ष सुनील जोशी, उपाध्यक्ष विनोद चौधरी, महासचिव मृगराजसिंह राठौड़, महावीर सिंह उतवण ने भी मुख्य न्यायाधीश सहित सभी नये न्यायाधीश को गुलदस्ता भेट कर स्वागत किया.
नए न्यायाधीशों का किया स्वागत
राजस्थान हाईकोर्ट के नए न्यायाधीशों का बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के उपाध्यक्ष डॉ. सचिन आचार्य की अगुवाई में स्वागत किया गया. बीसीआई के को-चैयरमेन सुरेश चन्द्र श्रीमाली, बीसीआर के सदस्य जगमालसिंह चौधरी, रणजीत जोशी और सुनील बेनीवाल भी मौजूद रहे.