जोधपुर. नगर निगम दक्षिण के लिए रविवार को मतदान संपन्न हो गया. लेकिन दक्षिण नगर निगम में उत्तर के मुकाबले 5 फीसदी कम मतदान हुआ. कम मतदान राजनीतिक पार्टियों के लिए चिंता का सबब जरूर बना हुआ है. नगर निगम उत्तर में जहां 62.44 फीसदी वोट पड़े थे तो दक्षिण में 57.88 मतदान हुआ है. मतदान के बाद दोनों ही पार्टियों के नेताओं ने अपने-अपने विश्लेषण करना शुरू कर दिए हैं.
पढ़ें: भाजपा प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी: भाजपा में फूट की गुंजाइश नहीं लेकिन प्रशिक्षण जरूरी: गोठवाल
भाजपा सांसद संवाद केंद्र में पहुंचे और भाजपा जिला अध्यक्ष देवेंद्र जोशी ने एक बार फिर दावा किया कि दोनों नगर निगम में भाजपा का ही बोर्ड बनेगा. पूर्व महापौर घनश्याम ओझा ने कांग्रेस पर फर्जीवाड़ा करने की आरोप लगाए. वहीं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रसन्न चंद मेहता ने कहा कि भाजपा को निश्चित सफलता मिलेगी. बाड़ेबंदी के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा में बाड़ेबंदी का कोई काम नहीं है. सभी संगठन के लोग एक साथ मिल कर बैठ कर बात करेंगे.
भाजपा के सूत्रों की माने तो पार्टी सभी प्रत्याशियों को प्रशिक्षण के नाम पर जोधपुर से बाहर ले जाने की तैयारी में है. इधर कांग्रेस की विधायक मनीषा पवार ने भी कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर नगर निगम दक्षिण के चुनाव का फीडबैक लिया. पवार ने कहा कि नगर निगम उत्तर में हुए मतदान में कांग्रेस को बढ़त मिलना निश्चित है और दक्षिण में भी बड़े समर्थन के साथ हम बोर्ड बनाने जा रहे हैं. जोधपुर नगर निगम दक्षिणी के 80 वार्डों में हुए मतदान में 8 से 10 सीटें निर्दलीय प्रत्याशी झटक सकते हैं. क्योंकि 80 में से 25 सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला था तो 40 पर सीधा मुकाबला.