जोधपुर. शहर में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन सैकड़ों की संख्या में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. बाजार में इन दिनों बढ़ती आवाजाही के चलते कोरोना संक्रमण रफ्तार पकड़ ली है. शनिवार को दिवाली की धूम के बीच जोधपुर शहर में 520 कोरोना के नए रोगी सामने आए हैं. वहीं 8 रोगियों की मौत हो गई हैं. अब तक जोधपुर में 42680 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 574 से ज्यादा रोगियों की मौत हो चुकी है.
खास बात यह है कि सरकार की ओर से कोरोना मामलों को लगातार छुपाया जा रहा है. शनिवार को भी सरकारी रिपोर्ट में जोधपुर में कुल 306 संक्रमित बताए गए हैं. सरकारी बोर्ड के अनुसार जोधपुर शहर में सर्वाधिक मधुबन क्षेत्र में 37 एवं ग्रामीण क्षेत्र में लूणी साल सालावास में इलाके में कोरोना के 23 मामले सामने आए हैं. शनिवार को महात्मा गांधी अस्पताल में 5 लोगों की मौत हुई है. वहीं मथुरा दास माथुर अस्पताल में 3 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ा है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में कोरोना के 2162 नए मामले आए सामने, 12 मौत...कुल आंकड़ा 2,23,633
मरने वालो में महात्मा गांधी अस्पताल में डूडी फार्म हाउस झंवर रोड निवासी इंदु बोड़ा (57), रणसी गांव बिलाड़ा निवासी उडा राम (59), बासनी करवड़ निवासी ढ़गलाराम (60), जनता कॉलोनी रामेश्वर नगर निवासी सुरेन्द्र कुमार (64 ) और संजय कॉलोनी प्रतापनगर निवासी बालकिशन (64) एवं मथुरा दास माथुर अस्पताल में कमला नेहरू नगर निवासी लीला देवी (75), एसबीआई बैंक के सामने चौखा निवासी अचला राम (67) और जाटाबास महामंदिर निवासी उषा (51) की मौत हो गई है.