जोधपुर. प्रदेश में राजधानी जयपुर के बाद सबसे अधिक कोरोना संक्रमण के मामले जोधपुर जिले में हैं. यहां कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को जोधपुर शहर में एक 7 माह के मासूम के साथ कुल 52 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 2580 हो चुकी है.
ये पढ़ें: जोधपुर में मानसिक विमंदित गृहों का निरीक्षण, अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मंडा की ओर से जारी सूचना के अनुसार गुरुवार को 52 नए रोगी सामने आए हैं, जिसके बाद शहर में पॉजिटिव मामलों की संख्या 2580 पहुंच गई है. इसी तरह स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को 2 रोगियों की मौत की सूचना भी जारी की है. इनमें एम्स में भर्ती खंडा फलसा निवासी की मौत बुधवार को हुई, जबकि दूसरे की मौत महात्मा गांधी अस्पताल में गुरुवार सुबह हुई है. शहर में अबतक 41 लोगों की मौत हो चुकी है.
ये पढ़ें: जयपुर: बाइक और स्कूटर चुराने वाले 3 शातिर गिरफ्तार
वहीं, गुरुवार को 31 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई, जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2173 हो गई है. शहर में वर्तमान में 352 कोरोना के एक्टिव केस मौजूद हैं. इनमें 145 लोग होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 105 रोगी जोधपुर एम्स में उपचाररत हैं. 46 रोगी कोविड सेंटर बोरानाडा में भर्ती हैं. एमडीएम और एमजीएच में 1-1 रोगी भर्ती हैं. वहीं जोधपुर में अब तक 1 लाख 30 हजार 368 सैंपलों की जांच की जा चुकी है.