जोधपुर. शहर व जिले में लगातार कोरोना संक्रमण अपना दायरा बढ़ाता जा रहा है. गुरुवार को भी स्वास्थ्य विभाग ने कुल 140 नए कोरोना संक्रमित रोगियों की पुष्टि की है. खास बात यह है कि कोरोना कारागृह में भी पहुंच गया है. पिछले कई दिनों से जोधपुर जेल के बंदियों व कर्मचारियों की सैंपलिंग की जा रही थी, जिसमें पहली बार 5 बंदियों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है.
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है. 5 में से 4 बंदी फिलहाल जेल के डिस्पेंसरी में हैं, क्योंकि वह बिना लक्षण के मरीज हैं. जबकि एक की जमानत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग उसका पता लगा रहा है. डिस्पेंसरी में रखे गए बंदी के स्वास्थ्य पर डॉक्टरों की नजर है. आवश्यकता हुई तो उन्हें अस्पताल या कोविड सेंटर शिफ्ट किया जाएगा.
पढ़ें- कोटा: एएसपी कोरोना पॉजिटिव, दिनभर में आए 83 मामले
गुरुवार को जेल में कोरोना की दस्तक के साथ ही स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं. अब जेल में नए सिरे से बंदियों व कर्मचारियों के नमूने लिए जाएंगे. इसके अलावा गुरुवार को बीएसएफ के 3 जवानों के अलावा शहर के 3 डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.वहीं जिले के बिलाड़ा निवासी एक 45 वर्षीय युवक की कोरोना से मौत हो गई. ये जिले में अब तक की 102 वीं मौत है. जिले में अब तक 7623 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. वर्तमान में 1570 एक्टिव मामले चल रहे हैं. इनमें ज्यादातर को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है.