जोधपुर. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की ओर से गत दिनों शहर में 6 लाख से ज्यादा नशे में प्रयुक्त होने वाली दवाइयों की टेबलेट और करीब 2000 पीने की सिरप बरामद करने के मामले में शुक्रवार को 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 4 आरोपी इस मामले में पहले गिरफ्तार किए जा चुके हैं. अब तक अवैध दवाइयों के इस मामले में 9 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं.
जोधपुर एनसीबी जोन के संयुक्त निदेशक उगम दान चारण ने बताया कि इस प्रकरण में 5 महत्वपूर्ण लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो ऑपरेटिंग, फाइनेंस और ट्रांसपोर्टेशन में शामिल थे. इनमें उत्तर प्रदेश के मथुरा जिला निवासी बेदराम, योगेश कुमार हरियाणा के पलवल जिला निवासी शकील और शाहरुख खान एवं दिल्ली निवासी अमरदीप सिंह नारंग को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में की गई गिरफ्तारी और बड़ी भारी मात्रा में दवाइयां बरामद की गई है. यह कार्रवाई कई राज्यों में चलने वाले इस तरह के नेटवर्क को हतोत्साहित करने वाली है.
मादक पदार्थ बेचते एक आरोपी गिरफ्तार, 32 पाउच स्मैक बरामद
जोधपुर शहर के देव नगर थाना पुलिस ने मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन गोल्ड के तहत कार्रवाई करते हुए क्षेत्र के राजीव गांधी नगर में एक व्यक्ति को मादक पदार्थ बेचते गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि अभियान के तहत की गई कार्रवाई के दौरान आरोपी से 32 स्मैक की पुड़िया बरामद की गई है. कुल करीब 8 ग्राम स्मैक बताई जा रही है.