जोधपुर. प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तमाम कोशिशों के बाद भी लगातार बढ़ता जा रहा है. जोधपुर में कोरोना पॉजिटिव केस 25 हजार के पास पहुंचने वाले हैं तो कोरोना से अब 350 मरीजों की मौत हो चुकी है. सोमवार को 421 नए पॉजिटिव केस सामने और 6 लोगों की मौत हुई. पिछले 28 दिनों में अकेले जोधपुर में 177 लोगों की मौत हो चुकी है.
पढ़ें: श्रीगंगानगर: जीत की खुशी में गाइडलाइन का पालन छूमंतर
प्रतिदिन औसतन 6 रोगी कोरोना से मर रहे हैं. अब तक जोधपुर में कुल 24871 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. शहर के सरकारी और निजी अस्पतालों में करीब 800 मरीजों का उपचार चल रहा है. जबकि 5000 से ज्यादा मरीजों का घरों में ही उपचार चल रहा है. जिले में जोधपुर शहर के अलावा फलोदी कस्बे में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, बीते 2 दिनों में 100 से ज्यादा मामले फलोदी कस्बे में सामने आ चुके हैं.
प्रदेश में कोरोना अपडेट
प्रदेश में अब तक 3062603 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है, जिसमें 2929621 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 2011 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. प्रदेश में अब तक 109472 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 108476 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं अब तक प्रदेश में 1456 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है और अभी तक प्रदेश में 20043 एक्टिव केस कोरोना के मौजूद हैं.