ETV Bharat / city

जोधपुर : गुटखा व्यापारी से दिनदहाड़े 4 लाख 20 हजार रुपए की लूट, घटना CCTV में कैद - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

जोधपुर में बदमाशों के हौसले दिनों-दिन बुलंद होते जा रहे है. जहां मंगलवार को दिनदहाड़े गुटखा व्यवसाय का कलेक्शन करने वाले युवक से बदमाशों ने करीब 4 लाख 20 हजार रुपए की लूट (Robbery) की. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

robbery from gutkha trader in jodhpur, जोधपुर में गुटखा व्यापारी से लूट
जोधपुर में गुटखा व्यापारी से लूट
author img

By

Published : Jul 20, 2021, 2:09 PM IST

Updated : Jul 21, 2021, 3:56 AM IST

जोधपुर. प्रताप नगर थाना क्षेत्र के रॉयल्टी नाके के पास मंगलवार सुबह करीब 11 बजे गुटखा व्यवसाय का कलेक्शन करने वाले युवक महिपाल से अज्ञात बदमाशों ने 4 लाख 20 हजार रुपए की लूट की. हालांकि पूर्व में पुलिस ने 14 लाख रुपए की लूट की जानकारी साझा की थी, लेकिन बाद में गुटखा फर्म के मालिक की ओर से पुलिस को बताया गया कि बैग में गुटखे के 14 बोरो की कीमत की 4 लाख 20 हजार की राशि थी.

इधर शहर में दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद डीसीपी पश्चिम आलोक श्रीवास्तव ने मोर्चा संभाला और इस घटना को लेकर 4 थानों के थाना अधिकारियों को लगाकर पड़ताल शुरू करवाई. पुलिस को आरोपियों को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी मिली है, जिसको लेकर दबिश दी जा रही है. संभवत पुलिस जल्द ही इस लूट का खुलासा कर देगी.

पढ़ें- जोधपुर में बेखौफ बदमाश, मारपीट के बाद रिकवरी एजेंट पर बरसाई गोलियां

एसीपी नीरज शर्मा ने बताया कि सुबह करीब 11:00 बजे प्रताप नगर रॉयल्टी नाके के पास की गली में यह घटना हुई है. इस दौरान महिपाल अपने एक साथी के साथ बाइक पर जा रहा था, उसके पीछे चल रही पिकअप जीप तेजी से उसके आगे आकर रुक गई और उसमें से उतरे दो युवकों ने हथियार दिखाकर 1 मिनट से भी कम समय में महिपाल से बैग छीन कर घटना को अंजाम देकर भाग गए.

सूचना मिलते ही प्रताप नगर थाना अधिकारी सोमकरन मौके पर पहुंचे और कुछ देर में आला अधिकारी भी पहुंच गए. पीड़ित से पुलिस पूछताछ कर रही है. इसके अलावा आसपास के इलाकों की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, जिससे कि जीप का पता लगाया जा सके. पुलिस सूत्रों की माने तो आरोपियों में से एक का मोबाइल उनके पास है, जिसके आधार पर वे मामले का खुलासा करने में जुटे हैं.

पढ़ें- युवक की पिटाई के बाद झालावाड़ में तनाव, गंगधार क्षेत्र छावनी में तब्दील...आगजनी के बाद इंटरनेट बंद

सुनियोजित तरीके से हुई लूट

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिस तरीके से पिकअप चालक महिपाल के पीछे आ रहा था, उससे ऐसा लगता है कि वे प्री प्लान थे और रेकी करते हुए पीछे आए हैं. इसके साथ ही पुलिस अभी महिपाल से भी पूछताछ कर रही है, क्योंकि उसकी ओर से बहुत ज्यादा विरोध सीसीटीवी में नजर नहीं आया है. शक है कि कहीं उसकी मिलीभगत तो नहीं है.

जोधपुर. प्रताप नगर थाना क्षेत्र के रॉयल्टी नाके के पास मंगलवार सुबह करीब 11 बजे गुटखा व्यवसाय का कलेक्शन करने वाले युवक महिपाल से अज्ञात बदमाशों ने 4 लाख 20 हजार रुपए की लूट की. हालांकि पूर्व में पुलिस ने 14 लाख रुपए की लूट की जानकारी साझा की थी, लेकिन बाद में गुटखा फर्म के मालिक की ओर से पुलिस को बताया गया कि बैग में गुटखे के 14 बोरो की कीमत की 4 लाख 20 हजार की राशि थी.

इधर शहर में दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद डीसीपी पश्चिम आलोक श्रीवास्तव ने मोर्चा संभाला और इस घटना को लेकर 4 थानों के थाना अधिकारियों को लगाकर पड़ताल शुरू करवाई. पुलिस को आरोपियों को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी मिली है, जिसको लेकर दबिश दी जा रही है. संभवत पुलिस जल्द ही इस लूट का खुलासा कर देगी.

पढ़ें- जोधपुर में बेखौफ बदमाश, मारपीट के बाद रिकवरी एजेंट पर बरसाई गोलियां

एसीपी नीरज शर्मा ने बताया कि सुबह करीब 11:00 बजे प्रताप नगर रॉयल्टी नाके के पास की गली में यह घटना हुई है. इस दौरान महिपाल अपने एक साथी के साथ बाइक पर जा रहा था, उसके पीछे चल रही पिकअप जीप तेजी से उसके आगे आकर रुक गई और उसमें से उतरे दो युवकों ने हथियार दिखाकर 1 मिनट से भी कम समय में महिपाल से बैग छीन कर घटना को अंजाम देकर भाग गए.

सूचना मिलते ही प्रताप नगर थाना अधिकारी सोमकरन मौके पर पहुंचे और कुछ देर में आला अधिकारी भी पहुंच गए. पीड़ित से पुलिस पूछताछ कर रही है. इसके अलावा आसपास के इलाकों की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, जिससे कि जीप का पता लगाया जा सके. पुलिस सूत्रों की माने तो आरोपियों में से एक का मोबाइल उनके पास है, जिसके आधार पर वे मामले का खुलासा करने में जुटे हैं.

पढ़ें- युवक की पिटाई के बाद झालावाड़ में तनाव, गंगधार क्षेत्र छावनी में तब्दील...आगजनी के बाद इंटरनेट बंद

सुनियोजित तरीके से हुई लूट

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिस तरीके से पिकअप चालक महिपाल के पीछे आ रहा था, उससे ऐसा लगता है कि वे प्री प्लान थे और रेकी करते हुए पीछे आए हैं. इसके साथ ही पुलिस अभी महिपाल से भी पूछताछ कर रही है, क्योंकि उसकी ओर से बहुत ज्यादा विरोध सीसीटीवी में नजर नहीं आया है. शक है कि कहीं उसकी मिलीभगत तो नहीं है.

Last Updated : Jul 21, 2021, 3:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.