जोधपुर. पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर की ओर से लॉकडाउन के बाद एक बार फिर अवैध हथियारों की धरपकड़ और खरीद-फरोख्त के मामले में कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में जोधपुर की डांगियावास थाना पुलिस की ओर से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के खरीद-फरोख्त मामले में अवैध 5 देसी पिस्टल, 7 जिंदा कारतूस, एक चोरी की मोटरसाइकिल और एक कार सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मुख्य आरोपी जगदीश जो कि मध्य प्रदेश से हथियार लाकर जोधपुर शहर और ग्रामीण इलाकों में उसकी तस्करी करने का काम करता है. पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि जगदीश हथियारों को लेकर जोधपुर पहुंचा है. जिस पर पुलिस ने हथियार बेचने वाले युवक जगदीश सहित डिलीवरी करने वाले युवक रामदेव और हथियार को खरीदने वाले रमेश और सुनील को आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है.
डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि अनलॉक के साथ ही पुलिस को सूचना मिली कि अवैध हथियारों का खरीद-फरोख्त करने वाली गैंग फिर से सक्रिय हो गई है. जिस पर पुलिस ने आपराधिक रिकॉर्ड वाले क्रिमिनल अपराधियों पर नजर रखना शुरू किया. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- मुख्यमंत्री बदलना था, बदल दिया प्रदेश प्रभारी : पूनिया
डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों का संबंध जोधपुर शहर और ग्रामीण इलाकों में चल रही बदमाशों की गैंग से होने की बात भी सामने आई है. जिस पर पुलिस इस संबंध में भी जांच में जुटी है. साथ ही डीसीपी का कहना है कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं. जिस संबंध में भी पुलिस की ओर से जांच की जा रही है. साथ ही हथियारों की खरीद-फरोख्त के मामले में हथियार कहां से लाए गए और किन-किन को बेचे गए उस समझ में भी पुलिस की ओर से गहनता से जांच की जा रही है.