बालेसर (जोधपुर). जिला पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल बारहट द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बालेसर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी कर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अनुमानित दस लाख रुपए कीमत का 3.20 क्विंटल डोडा पोस्त मय वाहन को जब्त करने में सफलता हासिल की है.
जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया कि विशेष मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई तो रविवार रात्रि को बालेसर जोधपुर रोड पर पनघट होटल के आगे मोड़ पर नाकाबंदी की गई. वहीं जोधपुर की तरफ से एक टाटा 909 आती दिखाई दी, जिसे रुकने का इशारा किया तो गाड़ी चालक ने नाकाबंदी से थोड़ा पहले गाड़ी को रोककर फाटक खोल कर नीचे उतरकर भागने लगा. जिसे संदेह होने पर पुलिस जाब्ते द्वारा दौड़कर उसका पीछा किया. लेकिन, चालक अंधेरे का फायदा उठाकर झाड़ियों में होते हुए खेतों की तरफ भाग गया.
तत्पश्चात टाटा 909 (आरजे 32 जीबी 5618) के पीछे से तिरपाल हटाकर देखा तो पशु खल के साथ काले प्लास्टिक के कट्टो में डोडा पोस्त भरा हुआ पाया गया. जिस पर पुलिस थाना बालेसर में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. जिला पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल बारहट द्वारा पुलिस टीम में शामिल थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह हेड कांस्टेबल गोपी किशन सिंह डूंगरराम कांस्टेबल प्रेम सिंह जवरी लाल को उक्त मादक पदार्थों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने पर पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की है. वहीं बालेसर पुलिस आरोपी ट्रक चालक की तलाश कर रही है. उसके पकड़ने के बाद मुख्य आरोपी का पता चलेगा.