ETV Bharat / city

जोधपुर में लगातार तीसरे दिन कोरोना का शतक, 112 नए संक्रमित सहित तीन की मौत - news of corona infection

जोधपुर में कोरोना संक्रमण लगातार तीन दिनों से नए रोगियों का शतक लगा रहा है. गुरुवार को भी स्वास्थ्य विभाग ने रात को 112 पॉजिटिव रोगियों की सूची जारी की है. अधिकांश रोगी जोधपुर शहर के हैं, एक दर्जन से ज्यादा रोगी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के हैं.

jodhpur news  corona in jodhpur  corona in rajasthan  corona in india  news of corona infection  etv bharat news
जोधपुर में लगातार तीसरे दिन कोरोना का शतक
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 4:07 AM IST

जोधपुर. शहर में भी सर्वाधिक कोरोना संक्रमित रोगी प्रताप नगर इलाके में पाए गए हैं. इसके अलावा गुरुवार को कोरोना से तीन रोगियों की मौत भी हो गई. इनमें एक महिला और पुरुष की एम्स में उपचार के दौरान मौत हुई है. जबकि एमडीएम में मृत अवस्था मे लाई गई.

जोधपुर में लगातार तीसरे दिन कोरोना का शतक

मेडती गेट निवासी महिला के शव से लिया गया नमूना भी पॉजिटिव निकला. इसके साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर 66 हो गई है. शहर में अब तक कुल 3 हजार 468 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. इनमें 2 हजार 626 ठीक भी हो चुके हैं, वर्तमान में 776 कोरोना के एक्टिव मामले शहर में मौजूद हैं. इधर, स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को शहर के मदेरणा कॉलोनी क्षेत्र में एक साथ पॉजिटिव 20 मामलों को गंभीरता से लेते हुए इन रोगियों के विवाह समारोह में भाग लेने की पड़ताल शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ेंः जोधपुर: होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोगों के लिए होमगार्ड की तैनाती

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बलवंत मंडा ने बताया कि अगर इस आयोजन में नियमानुसार से अधिक लोगों की भीड़ जमा हुई है तो जांच के बाद आयोजन करने वालों के खिलाफ राज्य सरकार के निर्देश पर कार्रवाई की जाएगी. डॉ. मुंडा ने बताया कि शहर में लगातार पॉजिटिव लोग आ रहे हैं, इन्हें बड़ी संख्या ट्रेन से यात्रा करने वाले उन यात्रियों की है. जो अन्य प्रदेश से जोधपुर आ रहे हैं.

गौरतलब है कि बदमाश क्षेत्र में एक साथ 20 से ज्यादा पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग को वहां कड़ी मशक्कत कर कोरोना जांच के लिए कैंप आयोजित करना पड़ा, जिसमें 200 लोगों के नमूने लिए गए हैं.

जोधपुर. शहर में भी सर्वाधिक कोरोना संक्रमित रोगी प्रताप नगर इलाके में पाए गए हैं. इसके अलावा गुरुवार को कोरोना से तीन रोगियों की मौत भी हो गई. इनमें एक महिला और पुरुष की एम्स में उपचार के दौरान मौत हुई है. जबकि एमडीएम में मृत अवस्था मे लाई गई.

जोधपुर में लगातार तीसरे दिन कोरोना का शतक

मेडती गेट निवासी महिला के शव से लिया गया नमूना भी पॉजिटिव निकला. इसके साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर 66 हो गई है. शहर में अब तक कुल 3 हजार 468 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. इनमें 2 हजार 626 ठीक भी हो चुके हैं, वर्तमान में 776 कोरोना के एक्टिव मामले शहर में मौजूद हैं. इधर, स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को शहर के मदेरणा कॉलोनी क्षेत्र में एक साथ पॉजिटिव 20 मामलों को गंभीरता से लेते हुए इन रोगियों के विवाह समारोह में भाग लेने की पड़ताल शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ेंः जोधपुर: होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोगों के लिए होमगार्ड की तैनाती

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बलवंत मंडा ने बताया कि अगर इस आयोजन में नियमानुसार से अधिक लोगों की भीड़ जमा हुई है तो जांच के बाद आयोजन करने वालों के खिलाफ राज्य सरकार के निर्देश पर कार्रवाई की जाएगी. डॉ. मुंडा ने बताया कि शहर में लगातार पॉजिटिव लोग आ रहे हैं, इन्हें बड़ी संख्या ट्रेन से यात्रा करने वाले उन यात्रियों की है. जो अन्य प्रदेश से जोधपुर आ रहे हैं.

गौरतलब है कि बदमाश क्षेत्र में एक साथ 20 से ज्यादा पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग को वहां कड़ी मशक्कत कर कोरोना जांच के लिए कैंप आयोजित करना पड़ा, जिसमें 200 लोगों के नमूने लिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.