ETV Bharat / city

जोधपुरः आपसी विवाद के कारण 3 बहुओं ने की सास की हत्या, पोस्टमार्टम में खुलासा - Jodhpur Police News

जोधपुर के मतोड़ा थाना क्षेत्र में 3 बहुओं ने मिलकर सास की हत्या कर दी. मामले में पुलिस ने तीनों बहुओं को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, तीनों महिलाओं से पुलिस पूछताछ कर रही है.

Daughter in law murdered mother in law,  Jodhpur Police News
बहुओं ने की सास की हत्या
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 8:24 PM IST

Updated : Sep 2, 2020, 10:42 PM IST

जोधपुर. जिले के मतोड़ा स्थित रामदेव नगर हरलाया गांव में 3 बहुओं ने मिलकर अपनी सास की हत्या कर दी. घर में रोजाना होने वाले पारिवारिक विवाद के कारण बहुओं ने महिला को फंदे पर लटका दिया. उसके बाद बहुओं ने इसे आत्महत्या बता कर परिजनों को सूचना दी. घटना के बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी.

बहुओं ने की सास की हत्या

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या का मामला सामने नहीं आया, जिसके बाद पुलिस ने हत्या के संदर्भ में मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू की.

यह है पूरा मामला...

थानाधिकारी ने बताया कि रामदेव नगर हरलाया की रहने वाली कमला देवी (62) पत्नी दमाराम मेघवाल की मौत 28 अगस्त को हुई थी. पुलिस को इसकी सूचना 29 अगस्त को दी गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. प्रारंभिक पूछताछ में परिजनों ने बताया कि कमला देवी ने फंदे पर लटक कर सुसाइड कर ली.

पढ़ें- प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार

मृतका के पीहर पक्ष ने बहुओं पर हत्या का संदेह जताया और गला घोंटकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया. इस पर पुलिस ने मृतका कमला देवी के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई. इस पर मतोड़ा थाना पुलिस ने मामले में जांच करते हुए कमला देवी की तीनों बहुओं प्रेमी, ओमा और पिंटू को हत्या करने के संबंध में गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के अनुसार प्रेमी और पिंटू दोनों सगी बहनें है, जबकि ओमा इनकी चचेरी बहन है. तीनों की एक ही घर में शादी करवाई गई थी. थानाधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि तीनों बहुओं का अपनी सास के साथ घर में रोजाना किसी न किसी बात पर विवाद होता रहता था. घर में लगातार होने वाले विवाद और रोजाना की तकरार को मिटाने के लिए तीनों बहुओं ने मिलकर सास की हत्या कर दी.

फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार की गई तीनों महिलाओं से गहनता से पूछताछ कर रही है. साथ ही तीनों महिलाओं का मंगलवार को कोरोना जांच भी किया गया.

जोधपुर. जिले के मतोड़ा स्थित रामदेव नगर हरलाया गांव में 3 बहुओं ने मिलकर अपनी सास की हत्या कर दी. घर में रोजाना होने वाले पारिवारिक विवाद के कारण बहुओं ने महिला को फंदे पर लटका दिया. उसके बाद बहुओं ने इसे आत्महत्या बता कर परिजनों को सूचना दी. घटना के बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी.

बहुओं ने की सास की हत्या

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या का मामला सामने नहीं आया, जिसके बाद पुलिस ने हत्या के संदर्भ में मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू की.

यह है पूरा मामला...

थानाधिकारी ने बताया कि रामदेव नगर हरलाया की रहने वाली कमला देवी (62) पत्नी दमाराम मेघवाल की मौत 28 अगस्त को हुई थी. पुलिस को इसकी सूचना 29 अगस्त को दी गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. प्रारंभिक पूछताछ में परिजनों ने बताया कि कमला देवी ने फंदे पर लटक कर सुसाइड कर ली.

पढ़ें- प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार

मृतका के पीहर पक्ष ने बहुओं पर हत्या का संदेह जताया और गला घोंटकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया. इस पर पुलिस ने मृतका कमला देवी के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई. इस पर मतोड़ा थाना पुलिस ने मामले में जांच करते हुए कमला देवी की तीनों बहुओं प्रेमी, ओमा और पिंटू को हत्या करने के संबंध में गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के अनुसार प्रेमी और पिंटू दोनों सगी बहनें है, जबकि ओमा इनकी चचेरी बहन है. तीनों की एक ही घर में शादी करवाई गई थी. थानाधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि तीनों बहुओं का अपनी सास के साथ घर में रोजाना किसी न किसी बात पर विवाद होता रहता था. घर में लगातार होने वाले विवाद और रोजाना की तकरार को मिटाने के लिए तीनों बहुओं ने मिलकर सास की हत्या कर दी.

फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार की गई तीनों महिलाओं से गहनता से पूछताछ कर रही है. साथ ही तीनों महिलाओं का मंगलवार को कोरोना जांच भी किया गया.

Last Updated : Sep 2, 2020, 10:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.