जोधपुर. विदेश में रह रहे भारतीयों को कोरोना संकट के चलते वापस भारत लाने का दौर जारी है. इसके तहत ईरान की राजधानी तेहरान से 277 भारतीयों को एयरलिफ्ट कर बुधवार अलसुबह जोधपुर लाया गया. एयर इंडिया की फ्लाइट जोधपुर के एयरपोर्ट पर सुबह करीब 4:45 बजे पहुंची.
वहीं, इसके करीब 2 घंटे बाद दूसरी फ्लाइट पहुंची. एयरलिफ्ट किए गए भारतीयों में महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग और युवा सभी शामिल हैं, यह सभी लद्दाख क्षेत्र के रहने वाले हैं. हालांकि इन सब की ईरान में कोरोना की जांच नेगेटिव आ चुकी है. 14 दिन तक वहां क्वॉरेंटाइन में भी रखा गया था.
जोधपुर पहुंचने पर एयरपोर्ट पर ही डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज की टीम ने सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने इनके सामान को भी सेनेटाइज किया. जिसके बाद सेना की गाड़ियों में सभी को सैन्य क्षेत्र में बनाए वेलनेस सेंटर में ले जाया गया, जहां इन्हें 14 दिन तक रखा जाएगा. इस दौरान इनकी एक बार फिर कोरोना की जांच की जाएगी.
पढ़ें- कोरोना वायरस के बीच प्रदेश के लिए राहत की खबर, आज एक भी मरीज नहीं आया पॉजिटिव
जोधपुर का सिविल एयरपोर्ट मंगलवार रात के बाद से बंद हो गया था. ऐसे में एयरपोर्ट के ही गेट से इन सब बसों को निकाला गया. एयरपोर्ट पर डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे.
गौरतलब है कि इससे पहले जैसलमेर में भी 400 से ज्यादा ईरान में रह रहे भारतीयों को लाया गया, जो सेना के वैलनेस सेंटर में रह रहे हैं. उन सब की भी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.