ETV Bharat / city

विधानसभा उपचुनाव- 2021ः नाम वापसी के बाद मैदान में 27 उम्मीदवार...करीब 7.5 लाख मतदाता करेंगे फैसला - Rajasthan Politics

प्रदेश की 3 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में प्राप्त नामांकनों की संवीक्षा और नाम वापसी के बाद 27 उम्मीदवार चुनावी समर में रह गए हैं. सहाड़ा (भीलवाड़ा) से 8, सुजानगढ़ (चुरू) से 9 और राजसमंद से 10 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

विधानसभा उपचुनाव- 2021, Rajasthan Assembly by-election 2021
विधानसभा उपचुनाव- 2021
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 5:35 PM IST

जयपुर. प्रदेश की 3 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में प्राप्त नामांकनों की संवीक्षा और नाम वापसी के बाद 27 उम्मीदवार चुनावी समर में रह गए हैं. सहाड़ा (भीलवाड़ा) से 8, सुजानगढ़ (चुरू) से 9 और राजसमंद से 10 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश की तीनों विधानसभा सीटों के लिए 23 मार्च से नामांकन दाखिल प्रारंभ हो गया था. 30 मार्च तक 53 उम्मीदवारों ने 68 नामांकन पत्र दाखिल किए. संवीक्षा के बाद तीनों विधानसभा क्षेत्रों से 12 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र विभिन्न कमियों के चलते रद्द किए गए. शनिवार को नाम वापसी के दिन 14 उम्मीदवारों ने अभ्यथर्ता वापस ली, इस प्रकार अब चुनाव मैदान में 27 उम्मीदवार शेष रह गए हैं. उन्होंने बताया कि अंतिम दिन सहाड़ा से 6 और राजसमंद और सुजानगढ़ से 4-4 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस लिए.

यह भी पढ़ेंः निंबाहेड़ा में बैंक लूट की बड़ी वारदात: बदमाशों ने बंदूक की नोक पर 40 लाख रुपये लूटे, जिलेभर में नाकाबंदी

7 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राजसमंद जिले की राजसंमद, भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा और चूरू जिले की सुजानगढ़ विधानसभाओं में कुल 743802 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इनमें 380192 पुरुष और 363610 महिला मतदाता हैं. सभी सीटों के लिए 17 अप्रैल को मतदान होगा, जबकि मतगणना 2 मई को करवाई जाएगी.

चुनाव प्रचार के दौरान हो कोविड गाइड लाइन की कड़ाई से पालना

गुप्ता ने बताया कि नाम वापसी के बाद प्रचार का दौर बढ़ जाएगा. ऐसे में किसी भी हाल में कोविड के दिशा-निर्देशों की अवहेलना ना हो. उन्होंने कहा कि डोर टू डोर अभियान के दौरान प्रत्याशी सहित पांच आदमी ही जा सकेंगे. साथ ही अधिकतम पांच वाहनों के काफिले को ही अनुमति मिल सकेगी. उन्होंने बताया कि सभी रैली या सभा जिला निर्वाचन अधिकारी या रिटर्निंग अधिकारी की पूर्व निर्धारित स्थानों पर सुविधा एप के माध्यम से सोशल डिस्टेनसिंग और सभा सीमा के अनुरूप अनुमत होंगी.

उन्होंने बताया कि कोविड दिशा-निर्देशों की अवहेलना पर डिजास्टर मैनेजमेन्ट एक्ट (51-60) के तहत कार्रवाई की जा सकती है. उन्होंने कहा कि आयोग और विभाग की मंशा पूर्ण रूप से सुरक्षित और शांतिपूर्ण मतदान कराने की है. ऐसे में आमजन का सहयोग अनिवार्य है.

यह भी पढ़ेंः राकेश टिकैत पर हमले के आरोप में 16 गिरफ्तार, मुख्य आरोपी निकला ABVP का पूर्व छात्र नेता

निर्वाचन से जुड़ी समस्या या शिकायत के लिए करें इन नंबर्स पर फोन

गुप्ता ने बताया कि चूरू जिले की सुजानगढ़ विधानसभा के मतदाता 01568-220094 दूरभाष नंबर पर, भीलवाड़ा की सहाड़ा विधानसभा के मतदाता 01481-220041, 220043 नंबर पर और राजसमंद जिले की राजसमंद विधानसभा के मतदाता निर्वाचन प्रक्रिया या मतदाता से जुड़ी जानकारी या किसी भी तरह की शिकायत के लिए 02952-2222585 पर फोन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि सभी जिलों में 3 पारियों और 24 घंटे नियत्रंण कक्ष संचालित हो रहा है. राज्य स्तर पर भी निर्वाचन विभाग के मुख्यालय पर मतदाता 0141-2227550 नंबर पर फोन कर संबंधित जानकारी हासिल कर सकता है.

जयपुर. प्रदेश की 3 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में प्राप्त नामांकनों की संवीक्षा और नाम वापसी के बाद 27 उम्मीदवार चुनावी समर में रह गए हैं. सहाड़ा (भीलवाड़ा) से 8, सुजानगढ़ (चुरू) से 9 और राजसमंद से 10 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश की तीनों विधानसभा सीटों के लिए 23 मार्च से नामांकन दाखिल प्रारंभ हो गया था. 30 मार्च तक 53 उम्मीदवारों ने 68 नामांकन पत्र दाखिल किए. संवीक्षा के बाद तीनों विधानसभा क्षेत्रों से 12 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र विभिन्न कमियों के चलते रद्द किए गए. शनिवार को नाम वापसी के दिन 14 उम्मीदवारों ने अभ्यथर्ता वापस ली, इस प्रकार अब चुनाव मैदान में 27 उम्मीदवार शेष रह गए हैं. उन्होंने बताया कि अंतिम दिन सहाड़ा से 6 और राजसमंद और सुजानगढ़ से 4-4 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस लिए.

यह भी पढ़ेंः निंबाहेड़ा में बैंक लूट की बड़ी वारदात: बदमाशों ने बंदूक की नोक पर 40 लाख रुपये लूटे, जिलेभर में नाकाबंदी

7 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राजसमंद जिले की राजसंमद, भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा और चूरू जिले की सुजानगढ़ विधानसभाओं में कुल 743802 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इनमें 380192 पुरुष और 363610 महिला मतदाता हैं. सभी सीटों के लिए 17 अप्रैल को मतदान होगा, जबकि मतगणना 2 मई को करवाई जाएगी.

चुनाव प्रचार के दौरान हो कोविड गाइड लाइन की कड़ाई से पालना

गुप्ता ने बताया कि नाम वापसी के बाद प्रचार का दौर बढ़ जाएगा. ऐसे में किसी भी हाल में कोविड के दिशा-निर्देशों की अवहेलना ना हो. उन्होंने कहा कि डोर टू डोर अभियान के दौरान प्रत्याशी सहित पांच आदमी ही जा सकेंगे. साथ ही अधिकतम पांच वाहनों के काफिले को ही अनुमति मिल सकेगी. उन्होंने बताया कि सभी रैली या सभा जिला निर्वाचन अधिकारी या रिटर्निंग अधिकारी की पूर्व निर्धारित स्थानों पर सुविधा एप के माध्यम से सोशल डिस्टेनसिंग और सभा सीमा के अनुरूप अनुमत होंगी.

उन्होंने बताया कि कोविड दिशा-निर्देशों की अवहेलना पर डिजास्टर मैनेजमेन्ट एक्ट (51-60) के तहत कार्रवाई की जा सकती है. उन्होंने कहा कि आयोग और विभाग की मंशा पूर्ण रूप से सुरक्षित और शांतिपूर्ण मतदान कराने की है. ऐसे में आमजन का सहयोग अनिवार्य है.

यह भी पढ़ेंः राकेश टिकैत पर हमले के आरोप में 16 गिरफ्तार, मुख्य आरोपी निकला ABVP का पूर्व छात्र नेता

निर्वाचन से जुड़ी समस्या या शिकायत के लिए करें इन नंबर्स पर फोन

गुप्ता ने बताया कि चूरू जिले की सुजानगढ़ विधानसभा के मतदाता 01568-220094 दूरभाष नंबर पर, भीलवाड़ा की सहाड़ा विधानसभा के मतदाता 01481-220041, 220043 नंबर पर और राजसमंद जिले की राजसमंद विधानसभा के मतदाता निर्वाचन प्रक्रिया या मतदाता से जुड़ी जानकारी या किसी भी तरह की शिकायत के लिए 02952-2222585 पर फोन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि सभी जिलों में 3 पारियों और 24 घंटे नियत्रंण कक्ष संचालित हो रहा है. राज्य स्तर पर भी निर्वाचन विभाग के मुख्यालय पर मतदाता 0141-2227550 नंबर पर फोन कर संबंधित जानकारी हासिल कर सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.