जोधपुर. कोरोना वायरस का प्रकोप अब जोधपुर शहर में भी तेजी से अपने पैर पसार रहा है. इसी कड़ी में एक बार फिर से कोरोना वायरस ने पुलिसकर्मियों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. शहर के करवड़ थाने के एक हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.
बता दें कि इन दोनों पुलिसकर्मियों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद इन्हें बोरानाडा स्थित कोविड-19 केयर सेंटर में भेजा गया है. शहर में कोरोना से संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 3,600 के पार पहुंच चुका है. वहीं, अब तक शहर में कोरोना से लगभग 60 से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है.
पढ़ें- जोधपुर में कोरोना कहर जारी, 81 नए पॉजिटिव मरीज आए सामने
डीसीपी ईस्ट धर्मेंद्र यादव ने बताया कि अनलॉक होने के साथ ही पुलिस ने अपने रूटीन काम शुरू कर दिए है और अब परिवादी भी थाने आना शुरू हो गए है. जिससे पुलिसकर्मियों में भी संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है. डीसीपी ने बताया कि कोविड-19 में ड्यूटी कर रहे सभी पुलिसकर्मियों की समय-समय पर जांच करवाई जा रही है.
इसी क्रम में कोविड-19 जांच करवाने के बाद करवड़ थाना पुलिस के दो पुलिस कांस्टेबल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद करवड़ पुलिस थाने के 39 पुलिसकर्मियों के सैंपल लिए गए हैं और सोमवार शाम तक सभी पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट आ सकती है. फिलहाल, पॉजिटिव आए पुलिसकर्मियों के संपर्क में आने वाले अन्य पुलिसकर्मियों को क्वॉरेंटाइन किया गया है.