जोधपुर. पुलिस कमिश्नरेट के ईस्ट जिला पुलिस द्वारा देह व्यापार के खिलाफ कार्रवाई का दौर जारी है. शनिवार को एसीपी देरावर सिंह के नेतृत्व में महामंदिर थाना इलाके में 6 लड़कियों सहित 2 दलालों को देह व्यापार के मामले में गिरफ्तार किया गया था.
वहीं रविवार को एक बार फिर एसीपी देरावर सिंह के नेतृत्व में जोधपुर उदयमंदिर थाना क्षेत्र इलाके में मुंबई से देह व्यापार के लिए जोधपुर आई 2 युवतियों को पुलिस ने पीटा एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है.
डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि अनलॉक-1 के साथ ही जोधपुर शहर में अवैध कारोबार की गतिविधियों पर पुलिस पैनी नजर बनाए हुए है. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि देह व्यापार गिरोह जोधपुर में सक्रिय हो गया है.
पढ़ेंः जोधपुर में केटरिंग की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़, 6 युवतियों सहित 2 दलाल गिरफ्तार
जिस पर पुलिस ने अपने सूचना तंत्र को एक्टिव कर उन्हें देह व्यापार करवाने वाले लोगों पर नजर रखने के लिए कहा. जिसके बाद पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते हुए देह व्यापार के लिए मुंबई से जोधपुर आई 2 युवतियों को गिरफ्तार किया है.
डीसीपी ने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि दोनों युवतियां वेश्यावृत्ति के लिए मुंबई से जोधपुर आई थी और उन्हें दलाल जोधपुर लेकर आया था. फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और मौके से फरार हुए दलाल की पुलिस तलाश कर रही है.
जोधपुर में केटरिंग की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़
केटरिंग की आड़ में देह व्यापार करने वाले गिरोह को जोधपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें 6 युवतियां और 2 युवक शामिल हैं. जिनसे पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार युवतियां दिल्ली, अहमदाबाद और मुंबई की रहने वाली हैं.