जोधपुर. महाशिवरात्रि के दिन शहर के डाली बाई चौराहा पर हिस्ट्रीशीटर पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस में 5 दिन बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में मुख्य आरोपी और हिस्ट्रीशीटर राकेश मांजू अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. मंगलवार रात को पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए विक्रम सिंह नांदिया पर फायरिंग करने के आरोप में बदमाश ओमप्रकाश विश्नोई और आदिल को गिरफ्तार किया गया है.
दोनों के खिलाफ लूट हत्या का प्रयास अवैध हथियार रखने व मारपीट के मामले विभिन्न थानों में दर्ज है. गिरफ्तार आरोपी ओमप्रकाश विश्नोई उर्फ ओमा खिलेरी हथियार सप्लायर है. इस घटना में भी राकेश मांजू को उसने ही हथियार मुहैया कराया था. जबकि, सूरसागर क्षेत्र निवासी आदिल लंबे समय से राकेश मांजू के संपर्क में रहा है, तो पिछले दिनों भूखंड के विवाद में भी राकेश मांजू के साथ शामिल था.
पढ़ें: जयपुर में नर्सिंग स्टाफ पर महिला मरीज के साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज
इस पूरे प्रकरण में राकेश मांजू की विक्रम सिंह से इसलिए दुश्मनी हो गई कि उसने दिनेश बंबानी का साथ दिया था, जिसके चलते राकेश मांजू की टीम ने विक्रम सिंह को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. जिसके लिए कई बदमाशों ने मिलकर रेकी भी की और महाशिवरात्रि के दिन जब वी प्रसाद लेने डाली बाई चौराहा मंदिर पर मिठाई की दुकान पर गया, तो राकेश मांजू व अन्य दो जनों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें 1 गोली विक्रम को भी लगी. जिसे बाद मथुरादास माथुर अस्पताल में निकाला गया. फिलहाल, विक्रम सिंह का उपचार चल रहा है.