जोधपुर. जिले में कोरोना का कहर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. सोमवार को भी जोधपुर स्वास्थ्य विभाग ने देर रात को 184 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की सूची जारी की है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 6250 पहुंच गया है. चिंता की बात यह है कि जितने कोरना रोगी ठीक हो रहे हैं, उससे दोगुना मरीज हर दिन नए सामने आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- सुरजेवाला के बयान पर हेमाराम चौधरी का पलटवार, कहा- विधायकों की हताशा दूर करने के लिए दिया ऐसा बयान
आलम यह है कि अब तक 4315 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं 1843 एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीज है. सोमवार को डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर एम्स और डीएमआरसी में कुल 2715 लोगों के नमूने जांच किए गए, जिनमें 6 फीसदी से अधिक 184 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जोधपुर में संक्रमण की दर लगातार बढ़ती जा रही है.
यह भी पढ़ें- सोनिया गांधी अगर बागी विधायकों को माफ करेंगी तो हम उनके फैसले का सम्मान करेंगेः CM गहलोत
सोमवार को राहत की बात यह रही कि एक भी रोगी की मौत नहीं हुई. हालांकि अभी तक जोधपुर में कुल 92 रोगियों की जान कोरोना ले चुका है. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग में 103 रोगियों के ठीक होने की भी घोषणा की गई है. इनमें डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों से 54 मरीज है.