जोधपुर. कोरोना संक्रमण जानलेवा होता जा रहा है. सोमवार को लगातार मरीजों की मौतों की संख्या में इजाफा हुआ. सोमवार को डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज और एम्स हॉस्पिटल में जोधपुर के 21 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. इसके साथ ही मौतों का आंकड़ा पिछले 4 दिन में बढ़कर 56 हो गया है. सोमवार को नए कोरोना के संक्रमितों की संख्या 1641 रही. परेशानी वाली बात यह है कि सोमवार को सिर्फ 80 मरीज ही डिस्चार्ज हुए.
वर्तमान में हालात ऐसे हैं कि जोधपुर में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 7 हजार के पार पहुंच गई है. संक्रमण दर 30 फ़ीसदी से ज्यादा दर्ज की जा रही है. इधर एमडीएम व महात्मा गांधी अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए खोले गए वार्ड लगभग भर चुके हैं. गंभीर मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी की परेशानी होने लगी है.
पढ़ें- एसएमएस अस्पताल का चरक भवन कोविड डेडिकेटेड सेंटर घोषित
एमडीएम की व्यवस्थाएं बनाने के लिए सोमवार को मेडिकल कॉलेज के नवनियुक्त प्रिंसिपल डॉ. एसएस राठौर ने दौरा कर जायजा लिया और पलंग बढ़ाने की व्यवस्थाएं शुरू कर दी. इसके अलावा महात्मा गांधी अस्पताल में भी सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है. जोधपुर एम्स में भी कोरोना के बेड फुल हो चुके हैं. एम्स के आईसीयू में भी पलंग उपलब्ध नहीं हैं.