ETV Bharat / city

जोधपुर में 1641 नए कोरोना मरीज मिले, 21 लोगों की मौत, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 7 हजार पार - जोधपुर कोरोना न्यूज

जोधपुर में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. सोमवार को जिले में 1641 नए मरीज सामने आए और 21 लोगों की मौत हुई. जिले भर में एक्टिव मरीजों की संख्या 7 हजार पार कर गई है.

death due to corona in Jodhpur, corona patient in Jodhpur
जोधपुर में 1641 नए कोरोना मरीज मिले
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 12:45 AM IST

Updated : Apr 20, 2021, 9:15 AM IST

जोधपुर. कोरोना संक्रमण जानलेवा होता जा रहा है. सोमवार को लगातार मरीजों की मौतों की संख्या में इजाफा हुआ. सोमवार को डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज और एम्स हॉस्पिटल में जोधपुर के 21 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. इसके साथ ही मौतों का आंकड़ा पिछले 4 दिन में बढ़कर 56 हो गया है. सोमवार को नए कोरोना के संक्रमितों की संख्या 1641 रही. परेशानी वाली बात यह है कि सोमवार को सिर्फ 80 मरीज ही डिस्चार्ज हुए.

वर्तमान में हालात ऐसे हैं कि जोधपुर में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 7 हजार के पार पहुंच गई है. संक्रमण दर 30 फ़ीसदी से ज्यादा दर्ज की जा रही है. इधर एमडीएम व महात्मा गांधी अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए खोले गए वार्ड लगभग भर चुके हैं. गंभीर मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी की परेशानी होने लगी है.

पढ़ें- एसएमएस अस्पताल का चरक भवन कोविड डेडिकेटेड सेंटर घोषित

एमडीएम की व्यवस्थाएं बनाने के लिए सोमवार को मेडिकल कॉलेज के नवनियुक्त प्रिंसिपल डॉ. एसएस राठौर ने दौरा कर जायजा लिया और पलंग बढ़ाने की व्यवस्थाएं शुरू कर दी. इसके अलावा महात्मा गांधी अस्पताल में भी सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है. जोधपुर एम्स में भी कोरोना के बेड फुल हो चुके हैं. एम्स के आईसीयू में भी पलंग उपलब्ध नहीं हैं.

जोधपुर. कोरोना संक्रमण जानलेवा होता जा रहा है. सोमवार को लगातार मरीजों की मौतों की संख्या में इजाफा हुआ. सोमवार को डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज और एम्स हॉस्पिटल में जोधपुर के 21 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. इसके साथ ही मौतों का आंकड़ा पिछले 4 दिन में बढ़कर 56 हो गया है. सोमवार को नए कोरोना के संक्रमितों की संख्या 1641 रही. परेशानी वाली बात यह है कि सोमवार को सिर्फ 80 मरीज ही डिस्चार्ज हुए.

वर्तमान में हालात ऐसे हैं कि जोधपुर में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 7 हजार के पार पहुंच गई है. संक्रमण दर 30 फ़ीसदी से ज्यादा दर्ज की जा रही है. इधर एमडीएम व महात्मा गांधी अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए खोले गए वार्ड लगभग भर चुके हैं. गंभीर मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी की परेशानी होने लगी है.

पढ़ें- एसएमएस अस्पताल का चरक भवन कोविड डेडिकेटेड सेंटर घोषित

एमडीएम की व्यवस्थाएं बनाने के लिए सोमवार को मेडिकल कॉलेज के नवनियुक्त प्रिंसिपल डॉ. एसएस राठौर ने दौरा कर जायजा लिया और पलंग बढ़ाने की व्यवस्थाएं शुरू कर दी. इसके अलावा महात्मा गांधी अस्पताल में भी सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है. जोधपुर एम्स में भी कोरोना के बेड फुल हो चुके हैं. एम्स के आईसीयू में भी पलंग उपलब्ध नहीं हैं.

Last Updated : Apr 20, 2021, 9:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.